बरेली में सड़कों के ऊपर गुजर रहीं हाईटेंशन विद्युत लाइन की वजह से दो दिन में चार लोगों की मौत हो गई। हाफिजगंज के बाद शनिवार सुबह रिठौरा में हादसा हो गया। जिससे घोड़ा बग्गी मालिक के बेटे और बग्गी पर काम करने वाले युवक की मौत हो गई।
रिठौरा के जाटवपुरा निवासी अली हसन बरातों में घोड़ा बग्गी चलाते हैं। शुक्रवार रात वह अपने बेटे राशिद और बग्गी पर काम करने वाले अफसार लेकर बरात में गए थे। बरात चढ़ने के बाद अली हसन घोड़ा बग्गी लेकर देर रात लौटे। उन्होंने घर से कुछ दूरी पर घोड़ा बग्गी सड़क किनारे नीचे खड़ी कर दी थी।
सुबह करीब साढ़े बजे हुआ हादसा
शनिवार सुबह करीब साढ़े बजे अली अहसन, राशिद और अफसार घोड़ा बग्गी को सड़क पर चढ़ा रहे थे। इसी दौरान बग्गी का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार से छू गया, जिससे बग्गी में करंट उतर गया। करंट लगने से अली हसन, राशिद और अफसार गंभीर रूप से झुलस गए।
हाफिजगंज के धमीपुर में भी हुआ था हादसा
हाफिजगंज के धमीपुर में गुरुवार रात बरात में बैंड की ठेली में उतरे करंट से सचिन नाम के दो किशोरों की मौत हो गई थी। यहां बरात चढ़त के दौरान बैंड का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन लाइन से छू गया था। जिससे करंट लगने से छह लोग झुलस गए थे। इनमें दो की मौत हो गई। हाफिजगंज थाने में बैंड मालिक समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट लिखाई गई है।