अदाणी समूह का नाम एक बार फिर चर्चा में है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद बड़ा नुकसान झेल रहे अदाणी समूह अब नई परेशानी में है। समूह के शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान 10 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। समूह के शेयरों में गिरावट एक रिपोर्ट के बाद आई है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार अदाणी समूह ने अपने अमेरिकी निवेशकों को जो रिप्रेजेंटेशन दिया है वहां के नियामकों उसकी जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से शेयरों की कीमत में हेरफेर के आरोपों के बाद कथित तौर पर अदाणी समूह ने अपने अमेरिकी निवेशकों को जो अभ्यावेदन दिए हैं अमेरिकी अधिकारी उसकी जांच कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया है कि ब्रुकलिन में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय और प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने अदाणी समूह से जुड़े संस्थागत निवेशकों को जांच से जुड़े सवाल भेजे हैं जिसमें समूह ने निवेशकों के सामने क्या पक्ष रखा है इसकी जानकारी मांगी गई है।
हालांकि अभियोजकों की पूछताछ में फिलहाल किसी कानूनी कार्रवाई के संकेत नहीं मिलते हैं, लेकिन अमेरिका में हो रही यह जांच भारत में समूह के खिलाफ हो रहे मौजूदा नियामकीय जांच को देखते हुए अहम है। अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अदाणी समूह पर शेयरों में हेरफेर और अपने खातों में धोखाधड़ी के आरोप हैं।
अमेरिका में अदाणी समूह से संबंधित यह पूछताछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान हुई है, जहां राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय प्रधानमंत्री की शानदार मेहमानवाजी की है। इस बीच अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को निवेशकों को जारी किए गए किसी भी आदेश के बारे में जानकारी नहीं है और वह अपने खुलासों की सटीकता पर कायम है।
बता दें कि शुकवार को घरेलू शेयर बाजार में अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके शेयरों के भाव 2162.85 रुपये तक पहुंच गए।