पीएम मोदी की इस यात्रा के साथ भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका दिखा रहे हैं कि कैसे वे दुनिया भर में सकारात्मक बदलाव और बेहतर जगह बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति साझी प्राथमिकता
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, स्वास्थ्य सेवा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु संकट, क्वांटम सहित कंप्यूटिंग जैसी तकनीक, सेमीकंडक्टर पर सहयोग, रक्षा संबंधों पर अधिक सहयोग पर चर्चा हुई। दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ रहा है। व्यापार पर दो अरब डॉलर से ज्यादा का नया निवेश हुआ है।
बाइडन ने कहा, पीएम मोदी के साथ बहुत सार्थक मुलाकात हुई। खुला और समृद्ध हिंद प्रशांत के लिए क्वाड पर चर्चा हुई। हिंद प्रशांत में शांति ही दोनों देशों की साझा प्राथमिकता है। भारत और अमेरिका दोनों बाधा को अवसर में बदल रहे हैं। 2024 में भारतीय यात्री अंतरिक्ष में जाएगा।
अंतरिक्ष सहयोग में ऊंची छलांग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों के इतिहास में आज का दिन विशेष है। आर्टिमिस समझौते में शामिल होने की घोषणा करते हुए मोदी ने कहा, हमने अंतरिक्ष सहयोग में ऊंची छलांग लगाई है। पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
आर्टेमिस समझौते
भारत ने ‘आर्टेमिस समझौते’ में शामिल होने का फैसला किया है। यह समान विचारधारा वाले देशों को नागरिक अंतरिक्ष खोज के मुद्दे पर एक साथ लाता है। नासा व इसरो 2024 में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक संयुक्त मिशन पर सहमत हुए हैं। 1967 के बाह्य अंतरिक्ष संधि पर आधारित अर्टेमिस संधि असैन्य अंतरिक्ष अन्वेषण को दिशानिर्देशित करने के लिए तैयार किए गए गैर-बाध्यकारी सिद्धांतों का एक सेट है। जिससे 21वीं सदी में नागरिक अंतरिक्ष अन्वेषण और उपयोग को निर्देशित करने के लिए डिजाइन किया गया।
स्थापित होगा सेमीकंडक्टर संयंत्र
कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण संयंत्र स्थापित करेगी, जिस पर कुल 2.75 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा। इसको लेकर भी दोनों देशों की बीच समझौता हुआ है।