Search
Close this search box.

शेयर बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी

Share:

Indian Stock Market Opens In Red Sensex Opens Down By 1000 Points And Nifty  By 300 Points | Stock Market Opening: भारी गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर  बाजार, सेंसेक्स 1,000 और

कमजोर ग्लोबल संकेतों और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी करने में सफल रहा। शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की खरीदारी के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक रिकवरी करके फ्लैट लेवल तक पहुंचने में कामयाब रहे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 350.76 अंक की कमजोरी के साथ 52,495.94 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बाजार में खरीदारी की स्थिति बनी, जिसके कारण पहले 2 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 52,781.79 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो (एफपीआई) निवेशकों ने बाजार में बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक दोबारा 387.22 अंक की गिरावट के साथ 52,459.48 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी का मोर्चा संभाला और चौतरफा लिवाली करके सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स को हरे निशान में 52,863.56 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। उसके बाद से ही शेयर बाजार खरीद बिक्री का लगभग बराबर जोर बना हुआ है, जिसके कारण सेंसेक्स फ्लैट लेवल पर आकर कारोबार कर रहा है। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 66.51 अंक की कमजोरी के साथ 52,780.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 100.15 अंक की गिरावट के साथ 15,674.25 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 2 मिनट में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी 109.2 अंक की रिकवरी करके 15,783.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसके कारण निफ्टी अगले 15 मिनट के कारोबार में ही 124 अंक का गोता लगाकर 15,659.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया और तेज खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही निफ्टी उछलकर हरे निशान में 15,781.15 अंक के स्तर पर आ गया। बाजार में लगातार चल रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी सुबह 10.15 बजे 10.05 अंक की कमजोरी के साथ 15,764.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 344.17 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,495.94 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 100 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,674.40 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 1,456.74 अंक यानी 2.68 प्रतिशत गिरकर 52,846.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 427.40 अंक यानी 2.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,774.40 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news