Search
Close this search box.

अमेरिकी NSA बोले- पीएम मोदी को मानवाधिकार पर लेक्चर नहीं देंगे राष्ट्रपति बाइडन, पेंटागन ने कही यह बात

Share:

भारत और अमेरिका दो क्रांतिकारी सौदों- आपूर्ति की सुरक्षा व्यवस्था (सोसा) और पारस्परिक रक्षा खरीद समझौता (आरडीपी) पर बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में पेंटागन ने कहा है कि वार्ता पूरी होने के बाद दोनों देशों के रक्षा उद्योग एक साथ काम करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं। बुधवार को नरेंद्र मोदी वाशिंगटन पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी गुरुवार को राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे। मुलाकात से पहले अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन मानवाधिकार के मुद्दे पर पीएम से बात करेंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुल्विन ने बुधवार को बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन मानवाधिकार के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। हम ऐसा सार्वजनिक तौर पर करते हैं। हम ऐसा निजी तौर पर करते हैं। हम ऐसा इस तरह से करते हैं जिससे ऐसा न लगे की हम लेक्चर देने की कोशिश कर रहे हैं या यह दावा नहीं करते हैं कि हमारे सामने इस तरह की चुनौतियां नहीं हैं।

भारत, अमेरिकी रक्षा उद्योगों को साथ लाएंगे समझौते: पेंटागन
भारत और अमेरिका दो क्रांतिकारी सौदों- आपूर्ति की सुरक्षा व्यवस्था (सोसा) और पारस्परिक रक्षा खरीद समझौता (आरडीपी) पर बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में पेंटागन ने कहा है कि वार्ता पूरी होने के बाद दोनों देशों के रक्षा उद्योग एक साथ काम करेंगे। आरडीपी के तहत भारतीय उद्यमी अमेरिकी रक्षा विभाग के खरीद अनुबंध कर सकेंगे और अमेरिकी कारोबारी भारत में खरीद अनुबंध कर सकेंगे, वहीं सोसा के तहत डीओडी अमेरिकी उपकरणों के लिए भारतीय ऑर्डर दे सकेगा। पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका को भारत द्वारा सैन्य उपकरणों में विविधिता को लेकर पूरा विश्वास है। वाशिंगटन का प्रस्ताव दोनों देशों के रक्षा उद्योगों को मजबूती से जोड़ेगा।

साझेदारी मजबूत बनेगी
ट्रंप प्रशासन में अधिकारी रहीं लिसा कर्टिस ने कहा कि मोदी की यात्रा से दोनों देशों की साझेदारी मजबूत बनेगी। उन्होंने कहा यह यात्रा इस बात को भी रेखांकित करती है कि बाइडन प्रशासन क्षेत्र में चीन के विस्तार की चुनौती में नई दिल्ली की भूमिका को कितना महत्व देता है।

भारत से अधिक महत्वपूर्ण साझेदार नहीं हो सकता: व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि आने वाले दशकों में भारत अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन बृहस्पतिवार को मोदी राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। सामरिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति शृंखलाओं के निर्माण में भारत से अधिक महत्वपूर्ण साझेदार नहीं हो सकता। किर्बी ने कहा कि हिंद प्रशांत क्वाड समेत अत्यंत सक्रिय अंतरराष्ट्रीय भूमिका के लिए प्रतिबद्धता, भारत की अमेरिका के साथ मिलकर मुक्त, खुले व नियम-आधारित वैश्विक व्यवस्था के साझा दृष्टिकोण की रक्षा करने के इरादे को दर्शाती है। 

मोदी ने सबको ध्यान से सुना
आतंकवाद पर कई किताब लिख चुके प्रो. मैक्स अब्राहम्स ने कहा कि मैं पीएम मोदी की बैठक से आया हूं और मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं। हमें पहले नहीं बताया गया था कि कितनी बात कर सकते हैं, लेकिन मोदी ने सभी को कुछ भी पूछने की अनुमति दी। उन्होंने सावधानीपूर्वक सभी को सुना और सबका गंभीरता से जवाब दिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news