इसके चलते बिहार के दो भाई पोर्टल के डाटा तक पहुंच गए। इन लोगों ने पोर्टल से कुछ डाटा उठाकर टेलीग्राम पर डाल दिया था।
कोविड वेक्सीन लेने वाले लोगों के डाटा को सुरक्षित रखने वाले पोर्टल की सुरक्षा व्यवस्था ही मजबूत नहीं थी। इसके चलते बिहार के दो भाई पोर्टल के डाटा तक पहुंच गए। इन लोगों ने पोर्टल से कुछ डाटा उठाकर टेलीग्राम पर डाल दिया था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) ने मामला दर्ज कर दोनों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। इनको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि इनमें एक भाई नाबालिग है। बालिग भाई का नाम ओम है।
गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच स्पेशल सेल की आईएफएसओ को सौंपी गई थी। पुलिस को जांच में पता लगा है कि इन भाइयों ने बॉट को टच किया था। उन्होंने पोर्टल को एक्सेस कर लिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने ऐसा सॉफ्टवेयर बना दिया था कि उस पर कुछ नंबर डालने पर वैक्सीन लेने वालों की कुछ जानकारी आ जाती थी। इन लोगों ने डाटा न तो चोरी किया है और न ही किसी को दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की मां नर्स की नौकरी करती है। मां की ओर से दी गई जानकारी के जरिए ये कोविन पोर्टल व डाटा तक पहुंच गए थे। दिल्ली पुलिस व अन्य एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीईआरटी-इन से इस मुद्दे को देखने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे तथ्य सामने आ पाएंगे।