आतिफ रशीद ने लिखा कि ‘मैं जो बोलना चाहता हूं, वो बोल सकता हूं और जो लिखना चाहता हूं लिख सकता हूं। आप अपने नफरती एजेंडे के तहत भारत की गलत तस्वीर दिखा रही हैं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका में पीएम मोदी वहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित भी करेंगे। अमेरिका की दो सांसदों ने भारत में अल्पसंख्यकों के शोषण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी के संसद में दिए जाने वाले संबोधन का बहिष्कार करने का एलान किया है। अब भारत के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और मुस्लिम नेता आतिफ रशीद ने पीएम मोदी के संबोधन का बहिष्कार करने वाली सांसदों को करारा जवाब दिया है।
क्या बोले भारतीय नेता
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाली अमेरिकी सांसद इल्हान उमर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ‘मैं भारत के अल्पसंख्यक वर्ग से आता हूं लेकिन मैं नरेंद्र मोदी के भारत में पूरी धार्मिक आजादी और धार्मिक पहचान के साथ आजादी से रहता हूं। मेरे पास भी सभी संसाधनों के समान अधिकार हैं, मैं जो बोलना चाहता हूं, वो बोल सकता हूं और जो लिखना चाहता हूं लिख सकता हूं। आप अपने नफरती एजेंडे के तहत भारत की गलत तस्वीर दिखा रही हैं। अपने मुंह से जहर उगलना बंद करिए।’