Search
Close this search box.

पैट कमिंस और लियोन की बल्लेबाजी से एजबेस्टन में जीता ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को पहले टेस्ट में हराया

Share:

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में जीत के शुरुआत की। उसने एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में दो विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने कंगारूओं को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन के जुझारू बल्लेबाजी के दम पर इस मैच को अपने नाम कर लिया। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की और टीम को जीत दिला। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अब 1-0 से आगे हो गया है।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। उन्होंने साहसिक फैसला लेते हुए उस समय पारी घोषित कर दी जब टीम ने आठ विकेट पर 393 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 386 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पहली पारी में सात रन की बढ़त मिली। उसने दूसरी पारी में 273 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने कुल 281 रन का लक्ष्य रखा। कंगारू टीम ने मैच को अंतिम दिन आखिरी सत्र में अपने नाम किया।

ENG Vs AUS Australia Beat England By Two Wickets In The First Test Of The Ashes Series Pat Cummins Nathan Lyon
पांचवें दिन बनाने थे 174 रन
ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे। तब उस्मान ख्वाजा के साथ स्कॉट बोलैंड नाबाद थे। कंगारू टीम को पांचवें दिन जीत के लिए 174 रन बनाने थे। मैच के अंतिम बारिश ने खलल डलल और खेल काफी देर से शुरू हुआ। अंपायर ने दिन के निर्धारित 90 ओवर को घटाकर 67 ओवर कर दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को 67 ओवर में 174 रन बनाने थे। उसके हाथ में सात विकेट थे।

पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे
स्कॉट बोलैंड पांचवें दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। बोलैंड ने 20 रन बनाए। उनके बाद पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ट्रेविस हेड 16 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बन गए। कैमरन ग्रीन 28 रन बनाकर रॉबिंसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके बाद उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में ला दिया। ख्वाजा ने पहली पारी में शतक लगाया था। उन्होंने दूसरी पारी में 65 रन बनाए। ख्वाजा के बाद एलेक्स 20 रन बनाकर जो रूट का शिकार बन गए।

ENG Vs AUS Australia Beat England By Two Wickets In The First Test Of The Ashes Series Pat Cummins Nathan Lyon
आठ विकेट गिरने के बाद कमिंस-लियोन ने दिलाई जीत
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय आठ विकेट पर 227 रन था। यहां उसे जीत के लिए 54 रन बनाने थे। दो विकेट ही हाथ में बचे थे तो लगा कि इंग्लैंड बाजी मार लेगी। यहां से कप्तान पैट कमिंस ने लियोन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत दिला दी। कमिंस ने 73 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। नाथन लियोन ने 28 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए। उन्होंने दो चौके लगाए।

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन और ओली रॉबिंसन ने दो विकेट लिए। मोईन अली, जो रूट और बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली। उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news