Search
Close this search box.

रथ पर सवार होकर शहर में निकले भगवान जगन्नाथ, हरे राम-हरे कृष्णा… धुन पर थिरकते श्रद्धालु

Share:

भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की मनोहारी सूरत सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। रथ यात्रा का शहर में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। हरे-रामा-हरे कृष्णा के भजनों से शहर भक्तिमय दिखाई दिया।

हरे राम-हरे कृष्णा… संकीर्तन की धुन पर थिरकते श्रद्धालु और प्रभु का गुणगान करते चल रहे कृष्ण भक्त। यह नजारा मंगलवार को अषाढ़ शुक्ल द्वितीया पर रामघाट रोड स्थित एक मैरिज होम से निकली रथयात्रा में दिखायी पड़ा। भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने को शहर के लोगों में होड़ सी मच गई।

भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा की मनोहारी सूरत सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। रथ यात्रा का शहर में कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। हरे-रामा-हरे कृष्णा के भजनों से शहर भक्तिमय दिखाई दिया। हरे कृष्ण महामंत्र के दिव्य संकीर्तन के बीच भक्तों के समक्ष भगवान जगन्नाथ रथ पर बड़े भाई बलदेव, बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हुए।
तत्पश्चात उनको छप्पन भोग अर्पित किया गया। भोग ग्रहण करने के उपरांत सुगंधित पुष्पों से सुशोभित अपने दिव्य रथ पर विराजमान हुए। जहां पर संतों द्वारा उनकी आरती की गई। शहर विधायक मुक्ता राजा, महापौर प्रशांत सिंघल, शशि सिंह, निदेशक कोयला मंत्रालय, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, प्रवीण राज सिंह प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष, मानव महाजन, अनिल सारस्वत चेयरमैन विवेकानंद कॉलेज द्वारा आरती उतारकर हरी झंडी दिखाकर रथ यात्रा का शुभारंभ किया। अतिथियों ने रथ के समक्ष झाडू लगाकर पारंपरिक तरीके से रथ यात्रा का शुभारंभ किया।

जय जगन्नाथ के जयकारे से वातावरण हुआ भक्तिमय 
रामघाट रोड से शुरू हुई जगन्नाथ यात्रा शहर के कई प्रमुख मार्गों एवं बाजारों में से होकर निकली। पूरा शहर भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंजता सुनाई दिया। ढ़ोल-नगाढ़े के साथ शुरू हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में पुरूष, महिलाएं एवं बच्चे शामिल रहे। सभी एक जैसी वेशभूषा में दिखे। भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए सड़कों पर भक्तों का जमावड़ा उमड़ पड़ा। लोगों की भीड़ यात्रा को देखने के लिए ठहर गई। हर कोई इन पलों को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेना चाहता था। श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा का केसर, चंदन, पंचामृत आदि से अभिषेक किया और आरती उतारकर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने जय जगन्नाथ के जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्री हरि के दर्शन कर श्रद्धालु भक्ति विभोर होकर नृत्य करने लगे।

दिव्य रथ को खींचने को लेकर दिखा भक्तों में उत्साह

श्रद्धालुओं में दिव्य रथ को खींचने के प्रति भारी उत्साह रहा। भक्त हरे कृष्ण.. हरे राम.. के मंत्र का जाप और कई श्रद्धालु झांझ, मंजीरे और मृदंग की थाप पर संकीर्तन करते चल रहे थे। रथ के आगे श्रद्धालु झाडू से मार्ग की सफाई करते चल रहे थे। यात्रा के दौरान जगह- जगह रंगोली सजाई गईं। जगन्नाथ के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा और भक्ति में लीन होकर भक्त झूमते नजर आए। रथयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी सड़क किनारे खड़े लोग वैसे-वैसे जुड़ते जा रहे थे। यात्रा के चलते शहर में काफी देर तक जाम लगा रहा। रथ यात्रा के पीछे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। यात्रा में मथुरा-वृंदावन समेत देश- विदेश से सैंकड़ों भक्त यात्रा में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि रथयात्रा का आयोजन शहर के लोगों में सद्भावना का प्रचार करना है। पराग डेयरी, एडीए कॉलोनी, किशनपुर, जनकपुरी, अतरौली अड्डा, गांधी नेत्र चिकित्सालय, सेंटर प्वाइंट पर टीकाराम मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान भक्तों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। यहां भक्तों ने भजन-कीर्तन, छप्पन भोग, अर्पण और महाआरती कर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया। आयोजन में दिव्य संत महंत जगन्नाथ दास बाबा, महंत परमेश्वर दास, रामकृष्ण दास, दीनबंधु, पूर्णानंद पुरी महाराज, संस्था के अध्यक्ष नित्यानंद दास, कृष्ण सखी दासी, अनिल सारस्वत, रिंकू वार्ष्णेय, ललित वार्ष्णेय, गौरव सिंघल,  श्याम गुप्ता, मदन मोहन दास, नारायण दास, रामानंद दास, प्रीतम दास, जितेंद्र भारद्वाज, विवेक, कृष्ण गोपाल, राहुल शर्मा, जय सिंह,  पुष्पेंद्र, कार्तिक आदि का सहयोग रहा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news