बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी टिके रहने का एक मात्र जरिया टै लेंट ही है। यूं तो इंडस्ट्री में हमेशा से ही नेपोटिज्म का मुद्दा उठता रहा है। ज्यादातर स्टार्स के बच्चे ही फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखते हैं। हालांकि, उनका हिट और फ्लॉप होना पूरी तरह से दर्शकों के हाथ में है। कई फिल्मों में नजर आने के बाद भी अगर इन सितारों की एक्टिंग दर्शकों को नहीं भाती है, तो उनका करियर खत्म के कगार पर आ जाता है। इसका सबसे बड़ा सुबूत यह है कि फिल्मी गलियारे से ताल्लुक रखने वाली कई हस्तियों ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश की, लेकिन जहां एक ही घर से एक शख्स टैलेंट के दम पर स्टार बन गया तो दूसरे को खराब एक्टिंग के कारण करियर में असफलता हासिल हुई। आइए इस आर्टिकल में उन्हीं सेलेब्स पर गौर फरमा लेते हैं, जो इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, लेकिन उनके भाई-बहन फ्लॉप हैं-
लगभग 35 वर्ष से मनोरंजन जगत में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे ‘भाईजान’ यानी सलमान खान आज भी पर्दे पर काफी ज्यादा हिट हैं। सलमान फिल्मों के साथ-साथ रियलिटी शो को भी होस्ट कर रहे हैं। दबंग खान की पॉपुलैरिटी ही है कि उनकी अपकमिंग फिल्म के एलान मात्र से फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। हालांकि, सलमान ने जहां सक्सेस का स्वाद चखा है, तो वहीं उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान एक्टिंग की दुनिया में लोहा मनवाने में असफल रहे हैं।
90 के दशक की हसीना शिल्पा शेट्टी अब छोटे पर्दे के रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आती हैं। शिल्पा की फैन फॉलोइंग और उन्हें मिल रहे प्यार से यह साबित होता है कि फैंस उन्हें आज भी काफी ज्यादा पसंद करते है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं। साथ ही यूट्यूब पर फिटनेस टिप्स देकर वाहवाहियां बटोर रही हैं। वहीं, शाहरुख खान संग फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपना करियर शुरू करने वालीं शमिता इस फिल्ड में नाम नहीं कमा पाईं। ‘मोहब्बतें’ तो हिट हुई लेकिन इसके बाद वह किसी बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं।
66 वर्ष के अनिल कपूर आज भी फिल्मों में खासा एक्टिव हैं। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं। ‘झक्कास किंग’ का नाम इंडस्ट्री की हिट मशीन सितारों में शुमार है। जहां अनिल अपने करियर में तमाम हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। तो वहीं, उनके भाई संजय कपूर लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब देखे गए हैं। संजय ने ‘सिर्फ तुम’ जैसी हिट फिल्म में काम किया था, लेकिन इसके बाद वह अपने करियर में कोई बड़ी हिट नहीं दे पाए।