चकिया निवासी पीड़ित ने दो दिन पहले पूरामुफ्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अगले ही दिन बी वारंट बनवाकर चित्रकूट जेल में तामील कराया था। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मंगलवार को फरहान को चित्रकूट जेल से कड़ी सुरक्षा में पेशी पर लाया गया।
पूरामुफ्ती में प्रॉपर्टी डीलर मशहूद अहमद से 20 लाख रंगदारी मांगने में अतीक अहमद के शूटर फरहान का रिमांड बनवाया गया। बी वारंट पर उसे चित्रकूट जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां पूरामुफ्ती पुलिस ने उसका रिमांड बनवाया। उधर एक अन्य शूटर मल्ली समेत तीन अन्य की तलाश जारी है।च
किया निवासी पीड़ित ने दो दिन पहले पूरामुफ्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अगले ही दिन बी वारंट बनवाकर चित्रकूट जेल में तामील कराया था। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मंगलवार को फरहान को चित्रकूट जेल से कड़ी सुरक्षा में पेशी पर लाया गया। यहां पूरामुफ्ती पुलिस की ओर से उसकी रिमांड अर्जी दी गई जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी को वापस भेज दिया गया। साथ ही रंगदारी मांगने के मुकदमे में वारंट भी चित्रकूट जेल में तामील करा दिया गया।
मरियाडीह निवासी फरहान राजूपाल हत्याकांड में आरोपी है और अतीक का खास शूटर था। उस पर हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। उधर तीन अन्य आरोपियों आसिफ उर्फ मल्ली, चंद्रजीत यादव, माशूक अहमद का फिलहाल पुलिस पता नहीं लगा सकी है। एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।
यह है मामला
प्रॉपर्टी डीलर ने आराेप लगाया है कि 2014-15 में झूंसी स्थित 22 बीघा व मदरी की चार बीघा जमीन दिलाने के लिए उसने फरहान, आशिफ उर्फ मल्ली, चन्द्रजीत यादव से सौदा किया। इसके बाद फराहन व मल्ली को को 10-10 लाख नकद दिए। कुछ समय बाद फरहान जेल चला गया तो मल्ली ने जमीन दिलाने का जिम्मा लिया। 2019 में उसने 3.50 लाख अपने खाते और 2 लाख अपने साथी के खाते में लिए।
2022 में चंद्रजीत यादव ने बैनामा कराने के नाम पर 21.35 लाख रुपये पत्नी के खाते में आरटीजीएस व 18.65 लाख नकद लिए। नौ जून को रात आठ बजे जब वह परिचित इहतेशाम आसिफ संग बमरौली जा रहा था तो राजस्थान स्वीट हाउस के पास मल्ली, चंद्रजीत यादव, माशूक अहमद व एक अन्य ने उसे कार से खींचकर स्कॉर्पियो में भर लिया और फरहान के नाम से 20 लाख रंगदारी मांगी।