Search
Close this search box.

रावण के लिए ओम राउत की पहली पसंद नहीं थे सैफ अली खान! जानिए किसको ऑफर किया गया था ‘लंकेश’ का किरदार

Share:

क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान दशानन की भूमिका निभाने के लिए ओम राउत की पहली पसंद नहीं थे? आदिपुरुष में रावण की भूमिका के लिए सैफ अली खान को साइन करने से पहले एक अन्य बॉलीवुड अभिनेता को ऑफर की गई थी।

जब प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान जैसी स्टार कास्ट के साथ ‘आदिपुरुष’ की घोषणा की गई थी, तो लोगों को फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं। जहां ‘आदिपुरुष’ का अब इसके विवादास्पद डायलॉग्स और रामायण के गलत चित्रण के लिए विरोध किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग सैफ अली खान द्वारा लंका के राजा रावण की भूमिका निभाने से भी खुश नहीं हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जो आपको चौंका देगा। दरअसल, ‘लंकेश’ के रोल के लिए ओम राउत की पहली पसंद सैफ अली खान नहीं बल्कि बॉलीवुड के एक सुपरस्टार थे। चलिए जानते हैं कौन?

Adipurush Ajay Devgn was first choice for Ravana Role in Prabhas film before Saif Ali Khan amid controversy
जिस दिन फिल्म की पहली झलक सामने आई थी, उसी दिन से लोगों ने सैफ अली खान के ‘रावण’ का किरदार निभाने का पुरजोर विरोध किया था। लोगों का मानना है कि रावण विद्वान था और सैफ अली खान इस रोल में फिट नहीं बैठते थे। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दशानन का किरदार निभाने के लिए ओम राउत की पहली पसंद सैफ अली खान नहीं थे? ‘आदिपुरुष’ में रावण की भूमिका में सैफ अली खान को साइन करने से पहले फिल्म एक अन्य बॉलीवुड अभिनेता को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने यह किरदार निभाने से इनकार कर दिया था।
Adipurush Ajay Devgn was first choice for Ravana Role in Prabhas film before Saif Ali Khan amid controversy

ओम राउत ने जिस अभिनेता को यह किरदार ऑफर किया था वह और कोई नहीं बल्कि ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में मुख्य किरदार निभाने वाले अजय देवगन थे। ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं ने फिल्म में रावण की भूमिका के लिए अजय देवगन से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अजय देवगन ने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए ‘आदिपुरुष’ में रावण की भूमिका से इनकार कर दिया था। अजय देवगन इससे पहले ओम राउत के साथ ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में काम कर चुके हैं। इस फिल्म को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में भी पुरस्कार मिल चुका है।

Adipurush Ajay Devgn was first choice for Ravana Role in Prabhas film before Saif Ali Khan amid controversy
आदिपुरुष – फोटो : सोशल मीडिया
बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि अजय देवगन ‘आदिपुरुष’ में रावण के किरदार के लिए परफेक्ट होते। लेकिन, अजय देवगन का निर्णय उनके करियर के हिसाब से काफी अच्छा कहा क्योंकि फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से ही घटिया सीजीआई, वीएफएक्स और डायलॉग्स के चलते विरोध का सामना कर रही है। रामायण के चरित्रों और विवादास्पद संवादों के कारण, ‘आदिपुरुष’ की स्टारकास्ट को भी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की कास्ट के खिलाफ कई जगहों पर केस दर्ज हो चुके हैं और अजय देवगन इन तमाम विवादों से बच गए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news