एक लाख का इनामी हाजी इकबाल भले ही फरार है लेकिन, प्रशासन ने तीन दिन में ही अरबों की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। इकबाल की कोठी समेत कई प्लाट और अन्य संपत्तियों पर सरकारी बोर्ड लगा दिए गए हैं।
सहारनपुर में पुलिस-प्रशासन द्वारा चिह्नित की गई खनन माफिया और एक लाख रुपये के इनामी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की तीन दिन में 506 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। टीमों ने सहारनपुर, लखनऊ और नोएडा की संपत्ति पर सरकारी बोर्ड लगाए हैं।
तीन दिन चली कार्रवाई में सहारनपुर पुलिस-प्रशासन टीमों ने लखनऊ के गोमती नगर में हाजी इकबाल के आवास और नोएडा की कोतवाली ईकोटेक-3 क्षेत्र के सेक्टर पांच में नोलेक पार्क के पास एक कोठी और कई प्लाट कुर्क किए। इनकी कीमत 305 करोड़ रुपये है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि तीन दिन की कार्रवाई में अभी तक गैंगस्टर एक्ट के मामले में चिह्नित की गई सभी संपत्ति कुर्क कर ली गई है। आगे भी इकबाल की अवैध संपत्ति चिह्नित की जाएगी।