प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित होने वाले समारोह का नेतृत्व करेंगे। वहीं, अमेरिका की राजकीय यात्रा पर मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर खड़े प्रवासी भारतीयों ने भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान पीएम मोदी भारतीयों से मिले और उनसे बातचीत की। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ बातचीत की। वहीं, योग दिवस के मौके पर आज पूरे देश में कार्यक्रम हो रहे हैं।
पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में हुआ जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे। शहर के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। बड़ी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर खड़े प्रवासी भारतीयों से पीएम मोदी ने हाथ मिलाया और उनसे बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय यात्रा के लिए मंगलवार को अमेरिका पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने तमाम हस्तियों से मुलाकात की। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेस एक्स सीईओ एलन मस्क के साथ बातचीत की। एलन मस्क ने कहा कि पीएम निवेश के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं।
आज पूरे विश्व में 9वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। देशभर में अलग-अलग स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पूरे विश्व में योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी। इस साल योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर रखी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और रूस के द्विपक्षीय रिश्ते में किसी तरह के बदलाव से साफ इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि किसी तीसरे देश को इस रिश्ते से समस्या, दोनों देशों के संबंधों में दरार नहीं डाल सकती।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने माइक्रोन टेक्नोलॉजी के 2.7 अरब डॉलर के सेमीकंडक्टर परीक्षण और पैकेजिंग संयंत्र लगाने की मंजूरी दे दी है। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए एक सरकारी सूत्र ने बताया कि यह संयंत्र प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में लगेगा।