मनोरंजन की चकाचौंध दुनिया में अभिनेता और अभिनेत्रियों को अपनी दमदार अदाकारी के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनानी होती है और दर्शकों के लिए मजेदार कंटेंट पेश करना होता है। अपने काम के लिए कलाकार जी-जान लगाकर मेहनत करते हैं। कोई भी फिल्म कई चरणों से गुजरते हुए पूरी होती है और सिनेमाघरों में उतरती हैं। फिल्मों को पूरा करने के लिए कलाकारों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। कई कलाकार तो ऐसे हैं, जिन्होंने बीमार होते हुए भी फिल्मों की शूटिंग की है। चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपनी सेहत से पहले अपने काम को तवज्जो दी।
ऐश्वर्या राय
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन। ऐश्वर्या अपने काम के प्रति बहुत अधिक समर्पित रहती हैं। वह कई बार बीमार होने के बावजूद काम करती रही हैं। साल 2015 में भी ऐश्वर्या जब अपनी कमबैक फिल्म जज्बा के लिए काम कर रही थीं तो उन्हें वायरल बुखार आ गया था, लेकिन उन्होंने शूटिंग को जारी रखी। वह नहीं चाहती थीं कि उनकी बीमारी की वजह से फिल्म को नुकसान हो।
आमिर खान
इस लिस्ट में अगला नाम आता है आमिर खान का। आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं। वह हर काम बहुत ही बारीकी से और अच्छी तरह करते हैं। आमिर ने भी बीमार होते हुए फिल्म की शूटिंग की है। दरअसल, फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान आमिर खान काफी बीमार हो गए थे। उस समय आमिर को तेज बुखार आ गया था, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी शूटिंग जारी रखी।
रवीना टंडन
इस लिस्ट में रवीना टंडन का भी नाम शामिल है। रवीना ने बीमार होते हुए भी साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ की शूटिंग की थी। दरअसल, फिल्म के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ की शूटिंग के दौरान बार बार पानी में भीगने के कारण वह बीमार पड़ गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 103 डिग्री बुखार आ गया था, लेकिन उन्होंने गाने की शूटिंग पूरी की
विद्या बालन
बीमार होते हुए भी शूटिंग करने वाले कलाकारों की लिस्ट में विद्या बालन का भी नाम शामिल है। विद्या बालन अपने काम के प्रति बहुत समर्पित हैं। वह फिल्मों को अपने बच्चों की तरह मानती हैं। फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के गाने ’ऊ ला ला’ की शूटिंग के दौरान, एक विशेष सीक्वेंस था, जहां उन्हें पानी के साथ एक फव्वारे के पास शूटिंग करनी थी, लेकिन जिस दिन यह सीक्वेंस शूट किया जाना था, उस दिन विद्या को बहुत तेज बुखार था। बीमार होने के बावजूद वह सेट पर आईं और शूटिंग पूरी की।
श्रीदेवी
इस लिस्ट दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी शामिल हैं। श्रीदेवी बहुत अच्छे से अपने काम को पूरा करती थीं। साल 1989 में श्रीदेवी रजनीकांत और सनी देओल की फिल्म ‘चालबाज’ की शूटिंग चल रही थी। फिल्म में श्रीदेवी का एक लोकप्रिय गाना था ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की’, जिसकी शूटिंग के दौरान अभिनेत्री को तेज बुखार आ गया था, लेकिन उन्होंने गाने की शूटिंग पूरी की थ