Search
Close this search box.

एमएलसी मनीषा कायंदे ने भी छोड़ा उद्धव का साथ, कांग्रेस की बैठक में दो गुटों में मारपीटएमएलसी मनीषा कायंदे ने भी छोड़ा उद्धव का साथ, कांग्रेस की बैठक में दो गुटों में मारपीट

Share:

 

कायंदे की छवि पार्टी में फायरब्रांड नेता की रही है। शिवसेना (यूबीटी) ने उन्हें पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया।

शिवसेना के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जोर का झटका लगा है। यहां विधान परिषद सदस्य मनीषा कायंदे ने उद्धव का साथ छोड़ दिया। वह सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होंगी। कायंदे की छवि पार्टी में फायरब्रांड नेता की रही है। शिवसेना (यूबीटी) ने उन्हें पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया। इससे एक दिन पहले शिशिर शिंदे ने भी उद्धव की पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सांसद विनायक राउत ने कहा, उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था इसलिए पार्टी छोड़ी।

मनीषा कायंदे ने कहा, बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना है। अब यह आधिकारिक तौर पर सीएम एकनाथ शिंदे के पास है। मैं कल भी शिवसेना में थी और आज भी। यह मेरे लिए बदलाव नहीं है, सिर्फ नेतृत्व का बदलाव है। मैं केवल आलोचना करने के बजाय कुछ रचनात्मक और संगठनात्मक कार्य करना चाहती थी। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नेतृत्व स्वीकार किया है।

युवा कांग्रेस की बैठक में दो गुटों में मारपीट, चलीं कुर्सियां
महाराष्ट्र युवक कांग्रेस की बैठक में दो गुट आपस में भिड़ गए। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मारपीट की और एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां बरसाई। हालात इतने खराब हो गए कि युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास बैठक से उठकर चले गए। इस दौरान कई लोग घायल भी बताए गए हैं।

बैठक के दौरान बीवी श्रीनिवास के सामने महाराष्ट्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल राउत को हटाने की मांग शुरू हो गई।  कुणाल राज्य के पूर्वमंत्री नितिन राउत के पुत्र हैं। उनके हटाने की मांग पर ही बवाल शुरू हुआ।

भाजपा का तंज, कुर्सी मिलती है तो एक दूसरे पर फेंकते हैं…भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आईएनसी का मतलब है-‘आई नीड चेयर या फिर आई नीड टू थ्रो चेयर,’ जब इन्हें कुर्सी नहीं मिलती है तो एक-दूसरे पर कुर्सी फेंकते हैं। मुंबई में यूथ कांग्रेस की मीटिंग में भी यही हुआ। राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट के बीच यही चल रहा है। छत्तीसगढ़, हिमाचल, कर्नाटक के बाद अब यूथ कांग्रेस में भी ये शुरू हो गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news