Search
Close this search box.

मीना मस्जिद केस के अलवा सभी दावों की फाइल पहुंची हाईकोर्ट, वहीं होगी सुनवाई

Share:

मीना मस्जिद केस की फाइल के अलावा श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण को लेकर सभी दावों की फाइलों को हाईकोर्ट ने तलब कर लिया है। जुलाई के शुरू होते ही इन सभी दावों की सुनवाई की तारीख हाईकोर्ट तय करेगा।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण में अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री के प्रार्थना पत्र पर आदेश के बाद अब मथुरा में चल रहीं सभी दावों की फाइलों को हाईकोर्ट ने तलब कर लिया है। जुलाई के शुरू होते ही इन सभी दावों की सुनवाई की तारीख हाईकोर्ट तय करेगा। जानकारी रहे मथुरा में इन सभी मामलों में 12 जुलाई की तारीख लगी थी।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान से संबंधित मथुरा में कुल 14 मामलों की सुनवाई चल रही है, जिनमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के ठाकुर महेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र माहेश्वरी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के दिनेश शर्मा आदि के केस प्रमुख हैं। इसके अलावा रंजना अग्निहोत्री, मनीष यादव आदि के दावे भी शामिल हैं। हाईकोर्ट द्वारा आदेश के बाद पहले जिला जज की अदालत से इन केस की सूची मांगी थी लेकिन अब इन सभी केस की फाइल जिला अदालत से हाईकोर्ट भेजी गई है। पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी श्रीकृष्ण जन्मस्थान संबंधी फाइल के अलावा अन्य वाद की फाइल भी हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। वहीं श्रीकृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि उनका मीना मस्जिद वाला केस हाईकोर्ट नहीं गया है। उस केस की सुनवाई मथुरा में ही होगी।

राम-राम बैच्छोर दावे की सुनवाई भी हाईकोर्ट में

अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनका राम-राम और बैच्छोर के श्रीविग्रह को आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद से निकाले जाने के संबंधी केस की फाइल भी हाईकोर्ट पहुंच गई है। उसकी सुनवाई अब मथुरा में नहीं होगी।

नंगे पैर हाईकोर्ट पहुंचेंगे दिनेश

श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने संकल्प लिया है कि वह जब तक ईदगाह के स्थान पर मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक वह नंगे पैर रहेंगे ओर अदालत में भी नंगे पैर ही पहुंचेंगे। साथ भी बताया कि हाईकोर्ट जाने से पहले नई रणनीति का खुलासा करेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news