प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने यह निर्देश दिया कि अगले डेढ़ साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट किया- “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।”
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री के इस कदम को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम करार दिया है। उन्होंने ट्वीट संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में सरकार को अधिक जवाबदेह और शासन को अधिक जन केंद्रित बनाया है।