नगर में रह रहे समुदाय विशेष के तीन परिवार कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चले गए हैं। यह तीनों परिवार बुधवार सुबह ही अपने घरों में ताला लगाकर गए। बड़कोट नगर से एक मोटर मैकेनिक सहित दो फेरी वालों ने भी शहर छोड़ दिया है।
पुरोला में चल रहे तनाव के बीच बुधवार को तीन और परिवारों ने शहर छोड़ दिया। दूसरी ओर, बड़कोट से भी तीन व्यापारी अपनी दुकानों पर ताले लटकाकर चले गए। हिंदूवादी संगठनों ने महापंचायत का आयोजन करने की चेतावनी दी है तो एडीएम ने विभिन्न संगठनों के साथ शांति बैठक की। पुलिस-प्रशासन ने साफ कर दिया है कि धारा-144 लागू है। अगर पांच से अधिक लोग कहीं इकट्ठा हुए तो सीधे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए नगर में रह रहे समुदाय विशेष के तीन परिवार कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चले गए हैं। यह तीनों परिवार बुधवार सुबह ही अपने घरों में ताला लगाकर गए। जानकारी के अनुसार, बाले खां अपने परिवार के साथ बिजनौर के धामपुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हैं।
पुरोला में धारा 144 लागू होते ही तहसील परिसर में एडीएम तीर्थपाल ने व्यापार मंडल सहित विभिन्न संगठनों के साथ एक शांति बैठक की। इसमें सभी से महापंचायत टालने और शांति बनाए रखने की अपील की गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान ने कहा कि संगठन ने महापंचायत के आह्वान के लिए कोई बात नहीं कही लेकिन महापंचायत होगी तो वह स्थानीय संगठन होने के नाते उसमें पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, राज्य आंदोलनकारी संगठन के प्रवक्ता राजपाल पंवार ने कहा कि धारा-144 लागू होने से पहले स्थिति कुछ और थी। अब कुछ और बन गई।
अब सभी संगठनों के लोगों को महापंचायत के विषय में एक साथ बैठकर गंभीरता से विचार करना चाहिए। सीओ यमुना घाटी एसएस भंडारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले। उन्होंने सभी से महापंचायत टालने की अपील की। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने कहा की प्रशासन की ओर से शांति की अपील की गई है। नगर में जो धारा 144 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अंकित पंवार, अमित चौहान, दीपक नौडियाल, राजपाल पंवार, गंभीर चौहान, रमेश थपलियाल, बलदेव नेगी, आदि मौजूद रहे।
एसपी बोले-महापंचायत नहीं होने देंगे
बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज वालिया ने एसपी उत्तरकाशी से मुलाकात की। एसपी अर्पण यदुवंशी ने उन्हें धारा-144 के दौरान किसी भी प्रकार की गतिविधि करने पर कानूनी प्रक्रिया से अवगत करवाया। साथ ही इस दौरान किसी भी गतिविधि की अनुमति देने से इनकार किया। उसके बाद अनुज वालिया ने हनुमान मंदिर में प्रेस कॉन्फ्रेंन्स व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से कोतवाली में बैठक की। इसमें उन्होंने महापंचायत जैसी गतिविधि न करने को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं से अपील की। बजरंग दल अध्यक्ष वालिया ने कहा कि देवभूमि में जो भी नाम बदलकर बेटियों के साथ गलत व्यवहार करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। हम महापंचायत करके रहेंगे।
चंबा (टिहरी)। लव जिहाद और लैंड जिहाद के विरोध और पुरोला में महापंचायत के समर्थन में विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर बृहस्पतिवार को चंबा बाजार दो घंटे तक सांकेतिक रूप से बंद रहेगा। विहिप के जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल ने बताया कि व्यापार मंडल, बुद्धिजीवी संगठनों से बाजार बंद रखने के लिए सहयोग मांगा गया है। बताया सुबह नौ से 11 बजे तक पुरोला महापंचायत के समर्थन में चंबा बाजार बंद रहेगा। 11 बजे के बाद बाजार विधिवत रूप से खुलेगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिशन सिंह भंडारी ने बताया कि दो घंटे तक सांकेतिक रूप से बाजार बंद रखने के लिए विहिप ने सहयोग मांगा है। व्यापारी अपनी स्वेच्छा से बाजार बंद रखने पर सहमत हैं। व्यापार मंडल जबरन किसी दुकान को बंद नहीं करेगा।