अभिनेत्री ऋचा चड्ढा फिल्म ‘फुकरे’ को अपने करियर की सबसे ज्यादा सफल फिल्म मानती है। इस फिल्म में उनका भोली पंजाबन का निभाया किरदार सबसे ज्यादा लोकप्रिय किरदार है। इस फिल्म को ऋचा चड्ढा अपने करियर की सबसे खास फिल्म इस लिए मानती है, क्योंकि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता अली फजल से उनकी मुलाकात हुई और दोनों शादी के बंधन में बधे।
मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फुकरे’ 14 जून 2013 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के 10 साल के बाद ऋचा चड्ढा कहती हैं, ‘अगर ‘फुकरे’ नही होती तो भोली पंजाबन नहीं होती और ना ही मैं अपने हमसफर अली फजल से मिलती।’ बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी। यहां से दोस्ती हुई, प्रेम धीरे- धीरे परवान चढ़ा और पिछले साल अक्टूबर में दोनों ने शादी कर ली
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा कहती हैं, ‘फुकरे’ मेरे लिए कई मायनों में गेम चेंजर रही है। इस फिल्म ने न सिर्फ मुझे भोली पंजाबन जैसे किरदार को निभाने का मौका दिया। बल्कि इस फिल्म ने मुझे मेरे जीवन के प्यार, अली से भी परिचित कराया ‘फुकरे’ मेरे दिल में हमेशा एक खास स्थान रखेगी। आज भी लोग मुझे जब भोली पंजाबन कहकर पुकारते हैं, तो मुझे बहुत खुशी होती है। यह किरदार मेरे करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी।’
फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्वल ‘फुकरे 2’ साल 2017 में रिलीज हुई। इस फिल्म को भी उतना ही पसंद किया। ऋचा चड्ढा के बेबाक और ना भूलने वाला भोली पंजाबन का ऐसा किरदार है, जिसके जरिए ऋचा चड्ढा ने हिंदी फिल्मों में कॉमेडी में महिलाओं के लिए एक नई जगह बनाई, जिसको हमेशा से अनदेखा किया जाता रहा है। ऋचा चड्ढा कहती हैं, ‘फुकरे’ की अविश्वसनीय यात्रा रही है। फिल्म के दोनों पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया, अब जल्द ही ‘फुकरे 3’ भी दर्शकों के बीच आने वाला है।’