Search
Close this search box.

शून्य सक्रिय मामले वाले 13 जिलों में फिर मिले संक्रमित, अब सिर्फ सात जिलों में नहीं है कोविड का कोई मरीज

Share:

सांकेतिक तस्वीर।

 

प्रदेश में कोविड मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। एक माह में अमेठी समेत 13 जिलों ने शून्य एक्टिव केस का दर्जा खो दिया है। इन जिलों में फिर कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह अब सिर्फ कौशांबी समेत सात जिलों में ही कोविड के सक्रिय मामले नहीं हैं।

प्रदेश में 14 मई को 15 जिले शून्य एक्टिव केस वाले थे। लेकिन एक माह बाद इनमें से 13 जिलों में फिर कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जिन जिलों में दोबारा संक्रमित पाए गए हैं, उनमें अमेठी में 4, बलरामपुर, हाथरस व कानपुर देहात में एक-एक, भदोही में 3, चित्रकूट में 6, देवरिया में 13, श्रावस्ती, एटा, मिर्जापुर व संत कबीरनगर में दो-दो, पीलीभीत में 7 और शाहजहांपुर में 16 केस हो गए हैं। अब सिर्फ कौशांबी, बदायूं, कासगंज, मऊ, मुजफ्फरनगर, रामपुर और महोबा शून्य एक्टिव केस वाले जिले हैं।

प्रदेश में मिले 258 नए संक्रमित
प्रदेश में सोमवार को 258 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें सर्वाधिक 58 संक्रमित गौतमबुद्धनगर में मिले हैं। लखनऊ में 57, गाजियाबाद में 22, वाराणसी में 12, कानपुर में 7 और झांसी में 9 नए मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में एक-दो की संख्या में संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 80 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1390 हो गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news