Search
Close this search box.

इंफाल में देर रात भाजपा विधायक के घर पर आईईडी से हमला, विस्फोट से उड़ा गेट

Share:

आईईडी हमले में भाजपा विधायक के घर के गेट के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त विधायक घर पर मौजूद थीं।

हिंसाग्रस्त मणिपुर में गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे इंफाल पश्चिम के निंगथेमचा करोंग में भाजपा विधायक केबी देवी के आवास पर अज्ञात लोगों ने एक संदिग्ध आईईडी फेंक कर हमला किया। विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमले में विधायक के घर का गेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने भाजपा विधायक के घर पर आईईडी फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त नौरिया पखंग लक्पा सीट से विधायक केबी देवी घर पर मौजूद थीं।

इससे पहले दिन में, मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि पिछले 24 घंटे में पोरोमपाट थानाअंतर्गत क्षेत्र से 27 हथियार, 245 गोलियां और 41 बम बरामद हुए हैं। वहीं, विष्णुपुर जिले से एक हथियार और दो बम मिले। सुरक्षा सलाहकार ने बताया, अब तक 896 हथियार, 11,763 गोलियां और विभिन्न प्रकार के 200 बम बरामद किए गए हैं।

पांच जिलों में कर्फ्यू में ढील
घाटी के पांच जिलों में कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील का एलान किया गया है। वहीं, पास के पहाड़ी जिलों में 8 से 10 घंटे की ढील है। अन्य छह जिलों में कर्फ्यू नहीं है। मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा भड़क उठी थी। एक महीने पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद से अब तक लगभग 100 लोगों की जान चली गई है और 300 से अधिक घायल हो गए हैं।

विस्थापितों के लिए 101 करोड़ रुपये का पैकेज…
केंद्र ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद हिंसा प्रभावित मणिपुर में विस्थापित लोगों के लिए 101.75 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दी है। कुलदीप सिंह ने यह भी कहा कि  शुक्रवार से मणिपुर में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी। यह सेवा इंफाल और चुराचंदपुर के बीच शुरू होने जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news