जब ‘गदर’ की सकीना ने पिता पर लगाया करोड़ों के घपले का आरोप, रिश्ते में आ गई थीं दूरियां
Share:
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल आज यानी नौ जून को अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में होती है। अमीषा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से रखा। एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म से ही पर्दे पर छा गई। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया। साल 2001 में सनी देओल के साथ आई फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। भारत-पाकिस्तान के बटवारे पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया।
इसके साथ ही फिल्म में ‘सकीना’ यानी अमीषा की एक्टिंग की लोगों ने जमकर तारीफ की थी, लेकिन एक्ट्रेस के करियर में अचानक ऐसा मोड़ आया कि फिर वो बस एक सहायक कलाकार ही बनकर रह गईं। फिल्मों से ज्यादा अमीषा का नाम विवादों से जुड़ने लगा। यहां तक कि उन्होंने अपने परिवार पर ही कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस का नाम एक समय पर फिल्म मेकर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था,जिसका खुलासा अमीषा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था और अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हुए शादी को लेकर बातचीत की थी, लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
इतना ही नहीं अमीषा और उनके घरवालों के बीच हुए विवाद ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। एक्ट्रेस ने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप भी लगाया था। उनका कहना था कि उनके पिता पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं। अभिनेत्री ने इसके लिए अपने पिता को लीगल नोटिस भी भेजा था।
साल 2009 में रक्षाबंधन के दिन अमीषा पटेल अपने भाई अश्मित पटेल के साथ एक सिनेमाघर में नजर आईं थीं, जिसके बाद कहा जाने लगा कि उनके और उनके परिवार के बीच सबकुछ सही हो गया है। बाद में अभिनेत्री की मां ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि अब उन लोगों के बीच विवाद खत्म हो गया है।
एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो, साल 2002 में फिल्म हमराज के बाद अमीषा का करियर कुछ खास नहीं चला। उनकी कोई भी फिल्म पर्दे पर कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने कुछ तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा भी रही थीं।