नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए, प्रचंड ने कहा कि नक्शा राजनीतिक नहीं है और उन्होंने अपनी हाल ही में संपन्न भारत यात्रा के दौरान इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में उठाया था और उन्होंने इसे सांस्कृतिक नक्शा बताया था।
विपक्ष की आलोचनाओं के बीच नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने बुधवार को कहा कि भारत के संसद भवन में अखंड भारत का नक्शा सांस्कृतिक है, राजनीतिक नहीं।
नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए, प्रचंड ने कहा कि नक्शा राजनीतिक नहीं है और उन्होंने अपनी हाल ही में संपन्न भारत यात्रा के दौरान इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में उठाया था और उन्होंने इसे सांस्कृतिक नक्शा बताया था। सीपीएन-यूएमएल सहित नेपाल के विपक्षी दलों ने उस नक्शे का विरोध किया है, जो नेपाल को प्राचीन भारतीय भूमि के हिस्से के रूप में दिखाता है और सरकार से इस मामले को भारत के साथ उठाने के लिए कहा। बता दें, भारत ने इसे एक कलाकृति बताते हुए खास तरजीह नहीं दी और कहा कि इसमें सम्राट अशोक के साम्राज्य को दर्शाया है।
धार्मिक कार्यक्रम में इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकालने पर विवाद
कनाडा में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ी विवादित झांकी पर विवाद शुरू हो गया है। झांकी में एक गाड़ी पर इंदिरा गांधी की डमी लगाकर दो सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें गोलियां मारते दिखाया गया था। कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में 4 जून को यह झांकी खालिस्तान समर्थकों ने निकाली थी। कनाडा में पूर्व सांसद रमेश संघा का कहना है कि कुछ लोग हिंदुस्तान को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। कनाडा में गाउंदा पंजाब के संचालक जोगिंदर बासी का कहना है कि यह माहौल खराब करने की साजिश है और इसमें खालिस्तान समर्थकों का हाथ है। सोशल मीडिया पर झांकी के वीडियो अपलोड कर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग का अभियान चलाया जा रहा है।
अखबार के खिलाफ फोन हैकिंग मामले में प्रिंस हैरी की गवाही पूरी
एक ब्रिटिश अखबार समूह के खिलाफ अपने फोन-हैकिंग मामले में प्रिंस हैरी ने बुधवार को लंदन हाईकोर्ट में करीब आठ घंटे की जिरह के बाद गवाही पूरी की।
बीते 130 साल से भी ज्यादा समय में किसी मुकदमे में गवाही के लिए अदालत के सामने पेश होने वाले शाही परिवार के पहले वरिष्ठ सदस्य हैरी से दूसरे दिन भी उनके आरोपों पर सवाल किए गए। हैरी ने आरोप लगाया है कि टैबलायड अखबारों ने बचपन से ही उन्हें निशाना बनाने के लिए गैरकानूनी तरीकों का इस्तेमाल किया।
गांधी को ट्रेन से उतारने के 130 वर्ष बाद डरबन पहुंचा आईएनएस त्रिशूल
भारतीय नौसेना का अग्रिम पंक्ति का युद्धपोत आईएनएस त्रिशूल 3 दिनी सद्भावना यात्रा पर डरबन के बंदरगाह पहुंचा है। भारत, दक्षिण अफ्रीका राजनयिक संबंधों की बहाली के 30 साल पूरे होने और पीटरमैरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन पर गांधी को ट्रेन से उतारे जाने की घटना के 130 वर्ष होने के मौके को चिह्नित करने के लिए यह युद्धपोत डरबन की यात्रा पर है। इस घटना के बाद ही गांधी ने नस्ली भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया था।
इमरान के खिलाफ देशद्रोह केस दर्ज कराने वाले वकील की हत्या
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले एक वरिष्ठ वकील की हथियारबंद लोगों ने बलोचिस्तान प्रांत में अदालत जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के एक वकील अब्दुल रज्जाक शार की क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में मौत हो गई।
द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती को भारत-श्रीलंका रक्षा कार्यक्रम
भारत-श्रीलंका के बीच रक्षा संबंधों की मजबूती के लिए दोनों पड़ोसी देशों में सहयोग बढ़ाने की अपनी तरह की पहली रक्षा संगोष्ठी व प्रदर्शनी शुरू हुई। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय रक्षा उद्योग, श्रीलंकाई उद्यमी, श्रीलंका सशस्त्र बल, पुलिस और विशेष कार्य बल की भागीदारी देखी जाएगी।
सरकारी कार्यालयों से चीन के निगरानी उपकरण हटाएगा ब्रिटेन
ब्रिटेन ने चीन संबंधी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को दूर करने की नई योजनाओं के तहत सरकारी स्थलों, कार्यालयों से चीन निर्मित निगरानी उपकरणों को हटाने का संकल्प लिया है। पीएम ऋषि सुनक ने चीन को सुरक्षा व समृद्धि के लिए दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती के रूप में पेश किया है।