Search
Close this search box.

विवादों में आई एक और ‘केरल स्टोरी’, दो दिनों तक बंद रहेंगे सिनेमाघर, पूरा मामला जानें यहां

Share:

केरल पर बनी एक और फिल्म पर विवाद गहराता नजर आ रहा है। दरअसल, हाल ही में फिल्म 2018 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है और टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच फिल्म के निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर स्ट्रीमिंग की इजाजत दे दी। इसी के विरोध में एक्जीबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइजेशन ऑफ केरल (एफईयूओके) ने मंगलवार को घोषणा की कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की जल्द रिलीज के विरोध में सात और आठ जून को राज्य भर के सिनेमा हॉल बंद कर देंगे।
Kerala Cinema Halls to shutdown for two Day Know The Reason Here

बता दें कि फिल्म 2018 के अलावा पचवुम अथबुथा विलक्कक्कम को लेकर भी एग्जीबिटर्स नाराज हैं। इस बारे में एफईयूओके अध्यक्ष के विजय कुमार ने कहा, “फिल्म 2018 और पचवुम अथबुथा विलक्कक्कम सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही थीं। हमने सात और आठ जून को सिनेमा हॉल बंद करके ओटीटी प्लेटफार्मों पर ऐसी फिल्मों की जल्द रिलीज के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है। हम बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि सरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद निर्धारित समय के बाद ही फिल्मों को ओटीटी रिलीज की अनुमति दे।
Kerala Cinema Halls to shutdown for two Day Know The Reason Here

उन्होंने कहा कि फिल्मों के जल्दी रिलीज होने से थिएटर मालिकों के लिए सिनेमा हॉल चलाना मुश्किल हो जाएगा। विजय ने आगे कहा, “हम ओटीटी प्लेटफार्मों के समानांतर सिनेमा हॉल नहीं चला सकते। एक समाधान खोजना होगा। एक बार जब इन फिल्मों के लिए ओटीटी रिलीज की तारीखों की घोषणा की गई, तो सिनेमा देखने वालों ने सिनेमाघरों से हाथ खींच लिए।”
Kerala Cinema Halls to shutdown for two Day Know The Reason Here

उन्होंने कहा, “अगर निर्माता कुछ दिन और इंतजार करते तो ‘2018’ केरल में 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली मलयालम फिल्म बन जाती।” उन्होंने दावा किया कि फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है । उन्होंने कहा, “जहां तक हम समझते हैं, सरकार को कर राजस्व में करीब 60 करोड़ रुपये मिले हैं।”
Kerala Cinema Halls to shutdown for two Day Know The Reason Here

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 ने 25 दिनों में लगभग 160 करोड़ रुपये की कमाई की है और 10 दिनों के रिकॉर्ड समय में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है। लोगों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है। फिल्म में टोविनो थॉमस और तन्वी राम मुख्य भूमकाओं में हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news