Search
Close this search box.

अमेरिका में वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी, दो की मौत, कई घायल

Share:

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक हाई स्कूल स्नातक समारोह के बाद वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास हुई गोलीबारी में सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत के रिचमंड में वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास गोलीबारी की घटना हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक हाई स्कूल के समारोह के बाद वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के पास हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। एक-दो घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।रिचमंड के पुलिस प्रमुख रिक एडवर्ड्स ने मीडिया को बताया कि शूटिंग की घटना के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस थिएटर में ग्रेजुएशन प्रोग्राम चल रहा था, वहां के अधिकारियों ने शाम करीब 5:15 बजे (स्थानीय समय) बाहर गोलियों की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि अब लोगों को कोई खतरा नही है। हालांकि, अभी हिरासत में लिए गए संदिग्धों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।रिचमंड के मेयर लेवर स्टोनी ने कहा कि ऐसी घटना कहीं नहीं होनी चाहिए।  हम इसमें शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।रिचमंड पब्लिक स्कूल ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश में कहा कि शूटिंग मोनरो पार्क में हुई, जो थिएटर के बगल से गुजरने वाली सड़क के पार है। यह घटना कॉलेज परिसर से सटे हाई स्कूल के लिए स्नातक समारोह के बाद हुई। वहीं, स्कूल बोर्ड के सदस्य जोनाथन यंग ने मीडिया को बताया कि छात्र और अन्य उपस्थित लोग थिएटर से बाहर निकल रहे थे, जब उन्होंने लगातार 20 गोलियों की आवाज सुनी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news