उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ। इस दौरान आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। आइटी सेक्टर के शेयर 1.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 5.41 (0.01%) अंकों की बढ़त के साथ 62,792.88 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 5.15 (0.03%) अंक उछलकर 18,599.00 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर के अनुसार आईटी सेक्टर में बिकवाली के दबाव से घरेलू बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। खर्च में और गिरावट की आशंका के कारण आईटी शेयरों में गिरावट देखी गई। हालांकि ऑटो और बैंकों में तेजी से नुकसान की भरपाई में मदद मिली। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद रिजर्व बैंक की वृद्धि और मुद्रास्फीति के अनुमान पर टिप्पणी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि आम सहमति है कि ब्याज दरों में ठहराव जारी रहेगा।