Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने मुस्लिमों की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, ये है प्लान

Share:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल मंथन कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा ने यूपी में मिशन-80 के लिए नई रणनीति तैयार की है। यूपी की सभी 80 सीटें जीतने के लिए भाजपा मुस्लिम वोटर को साधने में जुट गई है।

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सबका साथ-सबका विकास का वायदा मजबूत करने के लिए मुस्लिम समुदाय की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। मिशन-80 यानी प्रदेश की सभी सीटों पर भगवा के लिए हर लोकसभा क्षेत्र में पांच-पांच हजार मुस्लिम लोगों ‘मोदी मित्र’ बनाया जाएगा। इसके लिए पसमांदा मुस्लिम संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले चरण में खास फोकस 25 लोकसभा सीटों पर होगा।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इसके लिए 400 कार्यक्रम प्रमुख बनाए हैं, जो मुस्लिम समुदाय के डॉक्टर्स, इंजीनियर, अधिवक्ता व प्रबुद्ध लोगों से संवाद करेंगे। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने बताया कि भाजपा ने इस निकाय चुनाव में 400 मुस्लिमों को टिकट दिया। नतीजा यह निकला कि भाजपा ऐसी सीटों पर जीती, जहां पहले कभी नहीं जीत पाई थी। संभल की गिन्नौर नगर पंचायत, सिरसी नगर पंचायत, महमूदपुर माफी और मुरादाबाद नगर पंचायतों में भी भाजपा के उम्मीदवारों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने पसमांदा (पिछड़े) तबके के मुस्लिमों को केंद्र और राज्य की विभिन्न लाभकारी योजनाओं में बगैर भेदभाव के शामिल करके लाभ दिया है। इससे पार्टी सबका साथ-सबका विकास का अपना मकसद साफ कर रही है। यही बात मुस्लिम मतदाताओं को समझानी है। सैफी ने बताया कि अभियान की शुरुआत संभल से कर दी गई है। अभी तक विपक्ष मुस्लिम को डराकर वोट की राजनीति करता रहा है। अब यह नहीं चलेगा। मदरसों व मस्जिदों के मौलवी और सूफी संतों के माध्यम से मुस्लिम समाज के लोगों को जोड़ा जाएगा।

इन सीटों पर फोकस

बिजनौैर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रायबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, मुजफ्फरनगर, नगीना, आंबेडकर नगर, गाजीपुर, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर सहित 25 मुस्लिम बहुल लोकसभा सीटों पर फोकस करते हुए संवाद कराएगी।

21 जून को मदरसों में होगा योग

मोर्चा की ओर से 21 जून को 900 मदरसों में योग दिवस मनाया जाएगा। सूफी विचारधारा के मुस्लिम मदरसों में योग के महत्व को बताएंगे। महा जनसंपर्क अभियान 30 मई से शुरू हो चुका है, जो 30 जून तक चलेगा।

उर्दू में छपेंगी एक लाख किताबें

भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर एक लाख किताबें उर्दू में छपवाएगी, जिन्हें बांटा जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता इन किताबों को प्रबुद्ध लोगों को देंगे, ताकि वह बच्चों को मन की बात का मर्म बता सकें। अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भी अभियान में निरंतर सक्रिय रहेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news