फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कुल 2,98,873 यात्री वाहन बिके। यह आंकड़ा मई, 2022 में बिके 2,86,523 यात्री वाहनों से चार फीसदी ज्यादा है।
मजबूत मांग के दम पर यात्री और दोपहिया समेत सभी श्रेणी के वाहनों की कुल खुदरा बिक्री मई, 2023 में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 20,19,414 इकाई पहुंच गई। मई, 2022 में देशभर के खुदरा बाजारों में कुल 18,33,421 वाहन बिके थे।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कुल 2,98,873 यात्री वाहन बिके। यह आंकड़ा मई, 2022 में बिके 2,86,523 यात्री वाहनों से चार फीसदी ज्यादा है। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, वाहनों की लंबित ऑर्डर सूची के साथ गाड़ियों की बेहतर उपलब्धता और नए मॉडल लॉन्च होने से मांग को सकारात्मक मजबूती मिली। इससे यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी आई, जिसमें अप्रैल, 2023 के दौरान गिरावट दर्ज की गई थी।
दोपहिया वाहनों में नौ फीसदी वृद्धि
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कुल 14,93,234 दोपहिया वाहन बिके। यह आंकड़ा पिछले साल मई में बिके कुल 13,65,924 दोपहिया वाहनों के मुकाबले 9 फीसदी अधिक है।
-
- सिंघानिया ने कहा कि शादियों के सीजन, जून से फेम सब्सिडी में बदलाव और ग्रामीण मांग में सुधार जैसे कारकों की वजह से दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है।
इन श्रेणियों में भी उछाल
- वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मई, 2023 में 7 फीसदी बढ़कर 77,135 इकाई पहुंच गई। मई, 2022 में यह आंकड़ा 71,964 इकाई रहा था।
- पिछले महीने 79,433 तिपहिया वाहन बिके। यह मई, 2022 में बिके 44,482 तिपहिया वाहनों से 79% अधिक है।
- ट्रैक्टर की बिक्री 64,528 इकाई से 10% बढ़कर 70,739 इकाई पहुंच गई।
ब्याज दरें स्थिर रहीं तो बढ़ेगी बिक्री
फाडा ने कारोबारी परिदृश्य को लेकर कहा, मौद्रिक नीति समिति की होने वाली बैठक में आरबीआई अगर ब्याज दरों को यथावत बनाए रखता है तो इससे वाहनों की मांग बनाए रखने में मदद मिलेगी।