Search
Close this search box.

मोदी सरकार के चलते भारत में कारोबार करना हुआ काफी आसान, एफडीआई को आकर्षित करने पर दिया जोर

Share:

यह बात अमेरिकी डॉक्यूसाइन फर्म के नए अध्यक्ष रॉबर्ट चटवानी ने कही। एक अन्य उद्यमी मतीन सैयद ने कहा कि दुनियाभर के लोग भारत से आकर्षित हैं।

भारत में मोदी सरकार ने तकनीकी कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इस कारण एक दशक पूर्व के बजाय अब वैश्विक कंपनियों के लिए भारत कारोबार करना काफी आसान हो गया है।यह बात अमेरिकी डॉक्यूसाइन फर्म के नए अध्यक्ष रॉबर्ट चटवानी ने कही। एक अन्य उद्यमी मतीन सैयद ने कहा कि दुनियाभर के लोग भारत से आकर्षित हैं। अमेरिका में इलेक्ट्रॉनिक समझौतों के प्रबंधन में अग्रणी डॉक्यूसाइन कंपनी के अध्यक्ष चटवानी ने कहा, एफडीआई को देश में आकर्षित करने के लिए कई कानून मोदी के प्रशासन में आए हैं। अन्य भारतवंशी उद्यमी और स्टार्टअप एडवाइजर मतीन सैयद ने कहा, भारत को कोई रोक नहीं सकता।

मोदी सरकार ने एफडीआई को आकर्षित करने पर दिया जोर
मोदी सरकार ने प्रौद्योगिकी कंपनियों से एफडीआई आकर्षित करने पर बहुत अधिक जोर दिया है। चटवानी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले कई सालों में सभी क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी को अपनाने का चलन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी बेंगलुरु में एक पूर्ण इंजीनियरिंग केंद्र और विकास केंद्र स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

दुनियाभर के लोग सिलिकॉन वैली की ओर होते हैं आकर्षित
सैयद ने कहा कि दुनिया भर के प्रतिभाशाली लोग सिलिकॉन वैली की ओर आकर्षित होते हैं, क्योंकि यह जगह विफलता का जश्न मनाती है। यहां जैसा माहौल दुनिया के किसी अन्य हिस्से में नहीं दिखता है। 2015 में पीएम मोदी के सिलिकॉन वैली कार्यक्रम में भाग लेने वाले सैयद ने कहा कि भारत वैश्विक नेता बनने जा रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news