बेलफास्ट हेल्थ एंड सोशल केयर ट्रस्ट और आयरलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है जो साल 2013 से 2018 के बीच आयरलैंड में हुए 10,528 दिल के दौरों के मामलों से जुड़ा है।
हाल ही में यह अध्ययन ब्रिटेन के मैनचेस्टर में ब्रिटिश कार्डियोवास्कुलर सोसाइटी (बीसीएस) के सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया। बेलफास्ट हेल्थ एंड सोशल केयर ट्रस्ट और आयरलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है जो साल 2013 से 2018 के बीच आयरलैंड में हुए 10,528 दिल के दौरों के मामलों से जुड़ा है। शोधकर्ताओं ने मरीजों की केस हिस्ट्री का विश्लेषण किया। साथ ही यह भी देखा कि सप्ताह के किस दिन हार्ट अटैक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। शोधकर्ताओं ने मरीजों में दिल के दौरे के सबसे गंभीर प्रकार यानी एसटी सेगमेंट एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन का पता लगाया। पाया गया कि दिल के दौरे की दर सोमवार को सर्वाधिक होती है। दिल की सबसे बड़ी धमनी बंद हो जाती है व दिल तक ऑक्सीजन आपूर्ति रुक जाती है।
अभी बाकी दिनों के बारे में जानना जरूरी
ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के चिकित्सा निदेशक प्रोफेसर नीलेश समानी का कहना है कि यह अध्ययन विशेष रूप से गंभीर दिल के दौरे के समय को लेकर नए सबूत सामने लाया है, लेकिन अभी हमें सप्ताह के बाकी दिनों के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से डॉक्टरों को इस घातक स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिल सकती है और भविष्य में लोगों की जान बचाने में सफलता मिल सकती है।