पुलिस ने बताया कि ठाणे के उद्यमियों से 13 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में सौरभ मिश्र को उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार कर शुक्रवार को ठाणे कोर्ट में पेश किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन विद्या भारती के उत्तर प्रदेश प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा को महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम मिश्रा को लेकर शुक्रवार को यहां पहुंची और अदालत में पेश किया जहां से उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि ठाणे के उद्यमियों से 13 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में सौरभ मिश्रा को उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार कर शुक्रवार को ठाणे कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, गिरफ्तरी के बाद विद्या प्रसार भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ जय प्रताप सिंह ने सौरभ मिश्रा को विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रचार प्रमुख सहित सभी पदों से बर्खास्त कर दिया है। ठाणे के राबोडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष घाटेकर ने बताया कि आगे की जांच के बाद उनके अन्य दो सहयोगियों साकेत श्रीवास्त और उनकी बेटी शिवानी मिश्रा पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।