Search
Close this search box.

द केरल स्टोरी पर फिर भड़के कमल हासन, बोले- संख्या बढ़ा चढ़ाकर इसे राष्ट्रीय संकट नहीं बता सकते

Share:

द केरल स्टोरी को एक प्रोपेगेंडा फिल्म कहने के बाद, तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने एक बार फिर सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म पर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने फिल्म पर बैन लगाए जाने की मांग पर अपनी राय साझा की है।
  • Kamal Haasan Talks about The Kerala Story Said You cannot exaggerate numbers make it look like a nation Crisis
इस बारे में बात करते हुए कि कैसे निर्माताओं ने फिल्म के विवरण को 32000 महिलाओं के इस्लाम में परिवर्तित होने को 3 महिलाओं के विवरण में बदल दिया, कमल ने एक समाचार पोर्टल को बताया कि कोई भी कुछ चीजों की संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बता सकता है और इसे राष्ट्रीय संकट की तरह नहीं पेश कर सकता है।
Kamal Haasan Talks about The Kerala Story Said You cannot exaggerate numbers make it look like a nation Crisis

अभिनेता ने उल्लेख किया कि उन्होंने विवादास्पद फिल्म नहीं देखी है, लेकिन उन्होंने सुना है कि लोगों ने इसके बारे में क्या कहा है। जब उनसे पूछा गया कि अगर मौका दिया जाए तो क्या वह फिल्म पर प्रतिबंध लगा देंगे, कमल ने कहा कि वह किसी भी फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। उन्होंने समझाया कि वह लोगों को यह बताने की कोशिश करेंगे कि फिल्म को समझें कि इसका उद्देश्य क्या है?इस बातचीत में उन्होंने उस समय को भी याद किया कि कैसे उनकी फिल्म विश्वरूपम को तमिलनाडु में प्रतिबंधित कर दिया गया था और लोग अभी भी आश्चर्य करते हैं कि इसे क्यों प्रतिबंधित किया गया था? उन्होंने कहा कि राज कमल फिल्म्स और तमिलनाडु सरकार के बीच एक मामला था, जिसे उन्होंने जीता और उसके बाद फिल्म को रिलीज किया।
Kamal Haasan Talks about The Kerala Story Said You cannot exaggerate numbers make it look like a nation Crisis

उन्होंने कहा कि वे वास्तव में प्रमाणन बोर्ड को सेंसर बोर्ड में बदलने और फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने या संपादित करने के प्रबल समर्थकों में से एक थे। कमल ने आगे कहा कि इस देश में फ्री स्पीच होनी चाहिए। फिल्म निर्माता फिल्म को प्रमाणित कर सकते हैं और कह सकते हैं कि कुछ लोग फिल्म नहीं देख पाए। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि दर्शकों को द केरल स्टोरी जैसी फिल्म को बिना विश्वास किए देखना चाहिए और फिर इसके बारे में सोचना चाहिए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news