Search
Close this search box.

ओडिशा ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति-PM समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख; पढ़ें किसने क्या कहा

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।

हादसे पर रेलमंत्री से हुई बात
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि हादसे के संबंध में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के बालेश्वर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है। मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

रेलमंत्री ने व्यक्त की संवेदना
ओडिशा में हुए हादसे को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मैं घायलों के शीघ्र ठीक होने और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना के लिए प्रार्थना करता हूं। घटना के बाद बचाव कार्य शुरू हो गया है। एनडीआरएफ, राज्य सरकार की टीमें और एयरफोर्स भी राहत बचाव कार्य में जुट गई हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है। एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रेल हादसे को बताया भयावह
जेपी नेड्डा ने कहा कि बालासोर में हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देशभर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है। मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जताया दुख
ओडिशा में हुए हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुख जताया है।

राहत अभियान का जायजा लेने पहुंचे सीएम पटनायक
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) नियंत्रण कक्ष पहुंचे। उन्होंने कहा है कि मैंने स्थिति की समीक्षा की है। मैं कल सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा।

स्टालिन ने नवीन पटनायक को फोन किया 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद शुक्रवार को ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से बात की। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि वह तमिल लोगों के बचाव में समन्वय के लिए चार सदस्यीय पैनल की प्रतिनियुक्ति कर रहे हैं।

स्टालिन ने ट्वीट किया कि उन्होंने पटनायक से बात की है। उन्होंने कहा कि मैंने परिवहन मंत्री एस एस शिवशंकर और तीन आईएएस अधिकारियों से दुर्घटना में शामिल तमिलों को बचाने के लिए ओडिशा जाने को कहा है। साथ ही एक हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्देश दिया है।

ममता बनर्जी ने दिए निर्देश
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान आया है। उन्होंने कहा यह जानकर दुख हुई कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और बाहर जाने वाले हमारे (बंगाल) कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हम अपने लोगों की भलाई के लिए ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं। हमारे आपातकालीन नियंत्रण कक्ष को तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है। बचाव, सहायता के लिए सभी प्रयास शुरू किए गए हैं।

हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में सहायता के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं। मैं मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं।

शरद पवार ने ट्रेन हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर दुखद जताया। पवार ने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news