Search
Close this search box.

आईबीपीएस, डाक विभाग और बैंकों में निकलीं नौकरियां, जानें कहां-किसकी भर्ती?

Share:

पद का नाम रिक्तियों की संख्या
क्लर्क 5538
पीओ 2485
अधिकारी स्केल-द्वितीय सामान्य बैंकिंग अधिकारी 332
अधिकारी स्केल 2 आईटी 68
अधिकारी स्केल 2 सीए 21
अधिकारी स्केल 2 विधि अधिकारी 24
ट्रेजरी ऑफिसर स्केल 2 8
मार्केटिंग ऑफिसर स्केल 2 3
कृषि अधिकारी स्केल 2 60
ऑफिसर स्केल 3 73

Sarkari Naukri IBPS Recruitment आवेदन शुरू

इसके तहत, देश भर में स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए कार्यालय सहायक (क्लर्क), अधिकारी स्केल- I/ पीओ (सहायक प्रबंधक) और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) के पद के लिए लगभग 8612 रिक्तियां भरी जाएंगी। सीआरपी आरआरबी-12वीं परीक्षा सामान्य भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

Bank Jobs: IBPS RRB Recruitment 2023

इससे पहले बुधवार, 31 मई को वर्ष 2023-24 के लिए IBPS क्लर्क पीओ परीक्षा के लिए अधिसूचना CRP RRB -XII बैंक की संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर  जारी की गई थी।

Sarkari Naukri 2023 Live: आईबीपीएस, डाक विभाग और बैंकों में निकलीं नौकरियां, जानें कहां-किसकी भर्ती?

IBPS RRB PO Clerk Recruitment 2023 Begins: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ क्लर्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट पर 01 जून से 21 जून, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news