Search
Close this search box.

पाकिस्तान में खुद को पैगंबर बताने वाले को मृत्युदंड, कीव पर रूसी मिसाइल हमले में तीन लोगों की मौत

Share:

पाकिस्तान की आतंकरोधी अदालत ने एक शख्स को बेअदबी के मामले में मौत की सजा सुनाई है। गुलीबाग के निवासी इरफान ने छह वर्ष पहले होती पुलिस थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के लाउडस्पीकर से खुद को पैगंबर बताया था। इसके बाद मस्जिद में मौजूद तबलीगी जमात के लोगों ने उसे पकड़ लिया। इरफान पर चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गय

कीव पर हवाई बमबारी
रूस ने गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई बमबारी की। इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। मई में कीव पर किए गए 17 ड्रोन व मिसाइल हमलों के बाद रूसी सेना ने सुबह-सुबह जमीन से लॉन्च की गई मिसाइलों से राजधानी पर हमला किया। मौजूदा हमले में अपार्टमेंट इमारतों, एक चिकित्सा क्लीनिक, पानी की पाइपलाइन और कारों को भी नुकसान पहुंचा। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने बताया कि वायु सेना ने रूसी सेना द्वारा हमले में इस्तेमाल 10 मिसाइलों को रोक दिया। इन मिसाइलों की पहचान कम दूरी की इस्कंदर क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों के रूप में की गई। यूक्रेन की हवाई रक्षा प्रणाली रूसी ड्रोन और मिसाइलों के हमलों को नाकाम करने में अधिक प्रभावी साबित हो रही है, लेकिन इमारतों में उनका (रूसी हथियारों का) मलबा गिरने से जान का नुकसान हुआ है। कीव में भी ऐसी ही तीन की जान गई।

सिंगापुर के सबसे पुराने मंदिर   में 12 हजार हिंदू भक्त पहुंचे
सिंगापुर के श्री थेंडायुथपानी मंदिर के अभिषेक समारोह में 12 हजार से ज्यादा हिंदू भक्त पहुंचे। 1859 में बने इस मंदिर को सिंगापुर सरकार ने 2014 में राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। इसके बाद यह पहला अभिषेक समारोह था। भगवान मुरुगन के इस मंदिर में प्रत्येक 12 वर्ष में देवताओं को सक्रिय करने के लिए अभिषेक किया जाता है।

अर्जेंटीना की विज्ञानी चुनी गईं यूएन एजेंसी की महिला प्रमुख
अर्जेंटीना की एक प्रमुख मौसम वैज्ञानिक सेलेस्टे साउलो संयुक्त राष्ट्र मौसम एजेंसी की पहली महिला प्रमुख चुनी गई हैं। विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुए चुनाव में दो तिहाई सदस्य राष्ट्रों ने उनका समर्थन किया। उन्होंने 2014 से अर्जेंटीना की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा में निदेशक के तौर पर से

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news