नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। University of Cambridge Admission 2022: वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds (QS) द्वारा बुधवार, 8 जून 2022 को जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में जहां अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानि एमआईटी 100 स्कोर के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं इंग्लैण्ड के लंदन स्थित कैंब्रिज विश्वविद्यालय 98.8 स्कोर के साथ अधिक पीछे नहीं है और यह विश्व की नंबर 2 यूनिवर्सिटी है। ऐसे सभी छात्र-छात्राओं के लिए कैंब्रिज विश्वविद्यालय पसंदीदा यूनिवर्सिटी में से एक है जो कि वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी एडमिशन लेना चाहते हैं। हालांकि, यहां दाखिला पाना जितना कठिन हैं उतनी ही अधिक फीस भी देनी होती है। स्नातक स्तरीय कोर्सेस की फीस 22.5 लाख से से 58.7 लाख रुपये तक है।
University of Cambridge Courses & Fee 2022: कैंब्रिज विश्वविद्यालय के लोकप्रिय स्नातक कोर्सेस और फीस
कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अंडर-ग्रेजुएट स्तर पर कई स्ट्रीम और विषयों में कोर्सेस संचालित किए जाते हैं, इनमें इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, सोशल साइंसेस, साइंसेस, ह्यूमैनिटीज, मैनेजमेंट, आर्ट्स आदि बैचलर डिग्री शामिल हैं। बात करें लोकप्रिय कोर्सेस और उनकी फीस की तो, तीन साल के बीबीएस कोर्स की फीस 22.5 लाख से 25.6 लाख रुपये तक है। वहीं, इंजीनियरिंग डिग्री के लिए 30.9 लाख से 35.9 लाख रुपये खर्च करने होंगे। दूसरी तरफ, एमबीबीएस कोर्स की फीस सबसे अधिक 58.7 लाख रुपये है।