पुलिस ने 6 युवतियां, एक युवक और मैनजर हिरासत में लिया है।बताया जा रहा है कि कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।
जौनपुर के होटल में पुलिस का छापा: 6 युवतियां, एक युवक और मैनेजर हिरासत में, आपत्तिजनक सामान भी बरामदपुलिस ने 6 युवतियां, एक युवक और मैनजर हिरासत में लिया है।बताया जा रहा है कि कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।
सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह यातायात पुलिस के साथ जेसीज चौराहे पर अतिक्रमण हटवा रहे थे। इसी दौरान उन्हें किसी ने बताया कि ओलंदगंज में एक राजनीतिक दल के कार्यालय के बगल में गौतमबुद्ध नाम के होटल में अवैध काम हो रहा है। इससे आस-पास का माहौल खराब हो रहा है। इस पर वह फौरन होटल में धमक पड़े, जहां होटल के कुछ कमरे बंद हाल में मिले। दो कमरे में दो जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले तथा एक कमरे में तीन युवतियां एक साथ एक कमरे में आराम करती हुई मिलीं। साथ ही महिला मुखिया भी वहां मिली, लेकिन पकड़ने से पहले ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। पूछताछ में उन्होंने भी अपनी संलिप्तता बताई। होटल मैनेजर धर्मापुर निवासी महेश यादव से जब सिटी मजिस्ट्रेट ने कड़ाई से पूछताछ किया तो सभी के होश उड़ गए। उसने बताया होटल मऊ निवासी व्यकित का है। वह पिछले चार माह से कार्य कर रहा था। कहा कि एक युवती महिलाओं व युवतियों को लेकर आती थी। अपने साथ लड़कों को सेट करके लाती थीं। मेरा काम सिर्फ 500 रुपये में कमरे देने का है। कुछ का आधार कार्ड ले पाता हूं कुछ का नहीं। पुलिस के आने से पहले मौके से देह व्यापार का धंधा कराने वाली एक महिला व एक युवक फरार हो गए। अधिकारियों की माने तो पकड़ी गई एक युवती नाबालिग है, फिलहाल उसकी जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि छापेमारी करके छह महिलाओं व दो युवकों को कोतवाली में भेज दिया गया है। इनके ऊपर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। मौके पर दो कमरों में आपत्तिजनक हालत में जोड़े मिले। अभिलेखों को जब्त करके हुए होटल सील कर दिया गया है। होटल मालिक मऊ के रहने वाले है, राशन कार्ड पर उनका स्थानीय पता जौनपुर शहर का हुसेनाबाद है।