Search
Close this search box.

मेसी-रोनाल्डो से लेकर कोहली तक, हर महाद्वीप के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर वाले सेलिब्रिटी

Share:

विराट कोहली का इंस्टाग्राम पर जलवा बरकरार है। वह इंस्टाग्राम पर एशिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। उनके इस सोशल मीडिया एप पर 250 मिलियन फॉलओर्स पूरे हो गए हैं। कोहली इंस्टाग्राम, ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फिलहाल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एथलीट भी हैं। क्रिकेट में कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। इसकी वजह से दुनियाभर में उन्हें काफी पसंद किया जाता है।
हाल फिलहाल में आईपीएल 2023 के दौरान कोहली काफी विवादों में भी रहे थे। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोहली नवीन उल हक और गौतम गंभीर से भिड़ गए थे। इसके बाद वह कुछ दिनों तक काफी ट्रेंड में रहे थे। उनकी टीम आरसीबी भी आईपीएल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है। आइए हर महाद्वीप से इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले सेलिब्रिटी के बारे में जानते हैं…
Social Media: From Messi-Ronaldo to Virat Kohli, celebrities with most Instagram follower from every continent

 

भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान क्रिकेट ही नहीं इंस्टाग्राम पर भी एशिया के किंग बन गए हैं। 250 मिलियन फॉलोअर्स के साथ वह एशियाई महाद्वीप के सबसे बड़े सेलिब्रिटी बन गए हैं। कोहली अब तक भारत के लिए 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 48.93 की औसत से 8416 रन, वनडे में 57.32 की औसत से 12,898 रन और टी20 में 52.74 की औसत से 4008 रन हैं। कोहली तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 28 शतक और 28 अर्धशतक, वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक और टी20 में एक शतक और 37 अर्धशतक हैं। इसके अलावा 237 आईपीएल मैचो में वह 37.25 की औसत और 130.02 के स्ट्राइक रेट से 7263 रन बना चुके हैं। इस लीग में उनके नाम सात शतक और 50 अर्धशतक हैं।

Social Media: From Messi-Ronaldo to Virat Kohli, celebrities with most Instagram follower from every continent

 

पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान और सऊदी अरब के क्लब अल नस्र से खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलओर्स वाले स्पोर्ट्स स्टार हैं। यूरोपीय महाद्वीप में भी उनका जलवा है और उनके नाम इस महाद्वीप में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 585 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो पिछले साल हुए फीफा वर्ल्ड कप में खेले थे और क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए थे। इस स्टार फुटबॉलर के नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल हैं। वहीं, क्लब लेवल पर रोनाल्डो के नाम 700 से ज्यादा गोल हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह पुर्तगाल के लिए 122 गोल दाग चुके हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news