भारत के स्टार शटलर पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और छठी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ने जापान की आया ओहोरी को सीधे गेम में 21-16,21-11 से मात दी। यह मुकाबला 40 मिनट तक चला। सिंधू और ओहोरी के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं और उन सभी में सिंधू ने ओहोरी को हराया है। क्वार्टर-फाइनल में सिंधू चीन की यी मान हांग से भिड़ेंगी।
वहीं, प्रणय को चीन के शी फेंग ली को हराने के लिए खासा मेहनत करनी पड़ी और तीन मुश्किल गेम के बाद उन्हें जीत मिली। विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज प्रणय को पहले गेम में 21-13 से हार मिली थी। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए विश्व नंबर 11 फेंग ली को अगले दो गेमों में 21-16 और 21-11 से शिकस्त दी। यह मैच एक घंटा दस मिनट तक चला। प्रणय अपने अगले मुकाबले में जापान के केंता निशीमोतो से होगा।
वहीं, श्रीकांत ने इंडिया ओपन चैंपियन और थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्न पर जीत हासिल की। मैच में 0-3 के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के साथ आते हुए श्रीकांत ने वितिदसर्न पर 21-19, 21-19 से जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई। अब वह 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता इंडोनेशियाई क्वालिफायर क्रिश्चियन एडिनाटा से भिड़ेंगे। लक्ष्य सेन हॉन्गकॉन्ग के एंगस एनजी का लोंग से 14-21, 19-21 से हार गए और उनका अभियान समाप्त हो गया।