बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार करण जौहर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले तमाम शानदार फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। इसके अलावा इंडस्ट्री में तमाम स्टारिकड्स का करियर बनाने का श्रेय भी करण को जाता है। आलिया भट्ट से लेकर वरुण धवन, अनन्या पांडे, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर तक कई स्टारकिड्स को करण जौहर ने लॉन्च किया है। अपने करियर के अलावा करण जौहर अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह खुद भी इस बारे में बोल चुके हैं। आइए जानते हैं…
करण जौहर का जन्म 25 मई 1972 को दिवंगत फिल्म निर्माता-निर्देशक यश जौहर और हीरू जौहर के घर हुआ। करण जौहर की मां हीरू जौहर दिवंगत फिल्म प्रोड्यूसर यश चोपड़ा की बहन हैं। करण के पिता यश जौहर चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बने। करण जौहर ने भी अपने पिता की इच्छा का मान रखा और 1989 में दूरदर्शन पर आए सीरियल इंद्रधनुष में काम किया।इसके बाद करण जौहर ने फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में हाथ आजमाए। करण ने शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर वर्ष 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ बनाई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। करण ने अब तक 50 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस की हैं।
फिल्म निर्माण के अलावा करण जौहर अभिनय का जलवा भी दिखा चुके हैं। वह अब तक 15 फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं, लेकिन इन फिल्मों में वह साइड रोल में ही नजर आए हैं। करण जौहर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर अभी अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपनी बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में इस बारे में खुलकर बात की है।
अपनी किताब में करण ने लिखा है, ‘सब जानते हैं मेरी सेक्सुएलिटी क्या है, लेकिन अपने मुंह से मैं ऐसा नहीं कह सकता, क्योंकि मैं एक ऐसे देश में रहता हूं जहां यह सब कहने पर जेल हो सकती है। मैं इस देश में होमोसेक्सुएलिटी का पोस्टर ब्वॉय बन चुका हूं। लोग मुझे गालियां देते हैं। शाहरुख के साथ जब मेरा नाम उछाला गया, मुझे चोट पहुंची। शाहरुख मेरे लिए पिता के जैसे हैं, बड़े भाई के जैसे हैं।’