कनाडा के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सऊदी अरब के साथ राजनयिक संबंधों को उसके पिछले स्तर पर बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
बयान में कहा गया है कि पिछले साल नवंबर में बैंकाक में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (एपीईसी) फोरम के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो के बीच हुई चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। कनाडा के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सऊदी अरब के साथ राजनयिक संबंधों को उसके पिछले स्तर पर बहाल करने का निर्णय लिया गया है। दोनों देशों ने जीन-फिलिप लिंट्यू के रूप में सऊदी अरब में कनाडा के नए राजदूत की भी घोषणा की।
2018 में राजनयिक संबंधों में आई थी दरार
ओटावा में अधिकारियों द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाने और कैद किए गए कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग के बाद 2018 में सऊदी अरब के साथ कनाडा के संबंध खराब हो गए थे। अब आपसी सम्मान और सामान्य हितों के आधार पर राजनयिक संबंधों को बहाल करने की इच्छा व्यक्त की गई थी।