Search
Close this search box.

अतीक के वकील और व्यापारी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Share:

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा और दरियाबाद के लकड़ी व्यवसायी सईद के अहमद के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें तीन करोड़ लेन देन की बात कही जा रही है। इसी ऑडियो क्लिप के आधार पर विजय मिश्रा के खिलाफ तीन करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि व्यापारी को बयान के लिए बुलाया गया है। उसके बयान के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। वायरल ऑडियो 17 अप्रैल का बताया जा रहा है।

उधर वकील विजय मिश्रा ने पुलिस पर ही आरोप लगाया है।माफिया अतीक के अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ दरियाबाद के लकड़ी व्यवसायी ने तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट भी लिखाई गई है। बुधवार को वह ऑडियो वायरल हो गया जिसके आधार पर सईद ने विजय मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी।

ऑडियो में विजय मिश्रा फोन पर सईद से कह रहे हैं कि ‘अतीक अहमद ने जो तीन करोड़ दिए थे, उसका हिसाब किताब करेंगे? इस पर सईद ने कहा कि हां कर लेंगे। विजय इसके बाद कहते हैं कि दो घंटे में हिसाब कर लीजिए। अभी पहुंचेंगे लोग। फोनवा पे जऊन बोलत अहा, कर लेंगे’।

इसी तरह बातचीत आगे बढ़ती है। विजय मिश्रा कहते हैं कि ‘कल किसी को भेजे थे क्या। व्यापारी बोला, अरे वो ……है। एक विजय और था, वह आपके पास चला गया था। विजय ने कहा कि लगी बहुत तेज गुस्सा, हम कहे। चलो हम सईद भाई से बात कर लेंगे। ऐसे समय ऐसी बात कर रहे हो यार। इस पर व्यापारी सईद ने कहा कि हम आपको डायरेक्ट फोन करेंगे, आप कस्टमर हैं क्या जो किसी को भेजेंगे।

आप कस्टमर तो हैं नहीं। दो विजय थे। डायरी में एक जगह विजय भाई एडवोकेट लिखा था, दूसरी जगह विजय प्लाई लिखा था। उसने विजय प्लाई की जगह आपको फोन कर दिया। उसमें विजय भाई लिखा हुआ था।…..इसी के बाद ऑडियो खत्म हो जाता है।

पुलिस ने इसी ऑडियो के आधार पर वकील विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर अतरसुइया योगेश सिंह ने बताया कि जल्द ही व्यापारी को बयान के लिए बुलाया जाएगा। वकील विजय मिश्रा से भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल उन्होंने सिर्फ तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। दूसरी ओर विजय मिश्रा ने बताया कि उनका सईद अहमद से कोई विवाद नहीं है। ऑडियो काफी समय पहले से ही पुलिस के पास है। इसी ऑडियो के आधार पर सईद को हिरासत में भी लिया गया था। उन पर दबाव डालने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

अधूरा है वॉयरल ऑडियो

वकील विजय मिश्रा और व्यापारी सईद अहमद के बीच बातचीत का जो ऑडियो वायरल हुआ है, वह अधूरा है। दोनों के बीच बातचीत चल ही रही होती है कि ऑडियो को वहीं से काट कर वायरल कर दिया गया। वायरल ऑडियो में अंतिम वाक्य सईद अहमद का है जिसमें वह कह रहा है कि ‘डायरी में आपका नाम विजय भाई लिखा था। एडवोकेट नहीं लिखा था’। इसी के बाद का हिस्सा वायरल ऑडियो से काट दिया गया। पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि दोनों के बीच आगे क्या क्या बातें हुईं।

वकीलों का प्रतिनिधिमंडल मिला कमिश्नर से, कहा दबाव बनाने के लिए पुलिस ने की कार्रवाई

वकील विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज होने के बाद वकीलों में आक्रोश है। बुधवार को वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इसे दबाव की कार्रवाई बताया। वकीलों ने कहा कि फर्जी मुकदमे को स्पंज किया जाय। इस मामले में भी कार्रवाई न करने की भी मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गिरीश तिवारी, मंत्री विद्या वारिधि मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर तिवारी, राकेश तिवारी और पूर्व मंत्री कौशलेश सिंह समेत तमाम वकील शामिल थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news