सीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी देश पहले की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा व पूरी प्रतिबद्धता के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे। सीएम ने सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को जारी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी देश पहले की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा व पूरी प्रतिबद्धता के साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे। सीएम ने सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से सिविल सेवा परीक्षा में चयनित हुए 13 अभ्यर्थी
समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सिविल सेवा परीक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित की जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 13 अभ्यर्थी भी सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा में अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। बताते चलें कि योजना के तहत सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू के लिए भी विशेष सत्र आयोजित किए जाते हैं, जहां विषय विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ आईएएस व पीसीएस अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन दिया जाता है। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है।