
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी की इशिता किशोर ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है। इस बार टॉप 10 में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है। आइए जानते टॉपर्स के बारे में…
यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा इशिता किशोर ने टॉप किया है। डीयू से बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर चुकीं इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इशिता ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना है।
इशिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बहुत मेहनत की थी और जब इसका फल मिला बहुत खुशी भी हुई। तैयारी बहुत लम्बी थी, प्री, मेन्स और इंटरव्यू के लिए अलग-अलग तरह की मेहनत की जरूरत होती है। मेहनत करते रहना चाहिए और खुद पर विश्वास रखना चाहिए।
Garima Lohia IAS UPSC CSE 2022 AIR 2
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम की घोषण कर दी है। बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली गरिमा लोहिया ने पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस बार टॉप 10 में देश की बेटियों ने जगह बनाई है। अमर उजाला से खास बातचीत में गरिमा ने बताया कि उन्होंने बक्सर में रह कर ही तैयारी की। इतनी अच्छी रैंक आएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी। कोरोना के दौरान कोचिंग नहीं कर सकती थी। इसलिए ऑनलाइन कोर्सेस से ही तैयारी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने खासतौर पर अपनी मां को दिया।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें टॉप-4 रैंक तक बेटियों ने ही बाजी मारी है। चौथे स्थान पर रहने वाली प्रयागराज की स्मृति मिश्रा ने ‘अमर उजाला’ डॉट कॉम से खास-बातचीत की। स्मृति ने आगरा से 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वह दिल्ली आ गईं। यहां मिरिंडा कॉलेज से उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की। अब डीयू से ही लॉ की पढ़ाई कर रहीं हैं। स्मृति मिश्रा कहती है, ‘मैंने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि मुझे आठ घंटे पढ़ना है या 10 घंटे। मैं हमेशा टॉपिक तय करती थी। उसी के हिसाब से आगे पढ़ाई करती थी। मेरा फोकस रहता था कि आज मुझे ये टॉपिक खत्म करना है। उसी के हिसाब से मैं पढ़ाई करती थी।’ स्मृति आगे कहती हैं, ‘पढ़ाई पर फोकस करने के लिए मैंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। केवल व्हाट्सएप के जरिए ही अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ी रहती थी।’ स्मृति मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा बरेली में सीओ सेकेंड के पद पर तैनात हैं। राजकुमार मिश्रा ने इंस्पेक्टर से डीएसपी तक का सफर तय किया है।
UPSC CSE Topper Gahana Navya James AIR 6
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम में केरल की गहना नव्या जेम्स ने छठी रैंक हासिल की है। गहना नव्या जेम्स ने मंगलवार को कहा कि लोक सेवक बनना उनका बचपन का सपना और महत्वाकांक्षा थी, लेकिन इस उच्च रैंक की कभी उम्मीद नहीं की थी। अप्रत्याशित उपलब्धि पर अपनी खुशी छुपाए बिना पीएचडी की छात्रा जेम्स ने कहा कि वह प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए किसी कोचिंग में नहीं गई। दक्षिणी जिले के पाला की रहने वाली जेम्स के पिता प्रोफेसर सीके जेम्स थॉमस कॉलेज से सेवानिवृत्त हैं। गहना नव्या जेम्स, जापान में भारतीय राजदूत IFS अधिकारी सिबी जॉर्ज की भतीजी भी हैं।
