Search
Close this search box.

दो मासूमों की मौत पर मातम, कोई था घर का इकलौता…किसी को बनना था बड़ा अधिकारी

Share:

उन्नाव जिले में जर्जर छज्जे के नीचे दबने से मौत का शिकार हुए गौरव और अफजल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे ने न केवल उनकी खुशियां छीन ली हैं, बल्कि सपने भी चकनाचूर कर दिए हैं। बंद पड़े मकान के सामने काफी जगह खाली होने से मोहल्ले के बच्चे रोज सुबह-शाम यहीं खेलते थे।
20 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से बच्चे सुबह खेलने के लिए वहां पहुंच जाते थे। किसी ने बंद मकान के इस जर्जर हिस्से पर ध्यान नहीं दिया। इसका नतीजा यह निकला कि मंगलवार सुबह दो बच्चों की मौत हो गई। लोगों को कहना है कि हादसे से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

माता-पिता का इकलौता था अफजल
अफजल के पिता मोहम्मद शमी की तीन साल पहले सबीना के साथ शादी हुई थी। अफजल उनकी पहली संतान था। वह माता-पिता की आंखों का तारा था। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन मां गश खाकर गिर पड़ी। वहीं पिता भी बेहाल हैं। शमी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है।

Chhajja took away happiness in Unnao, mourning over the death of two innocents, SDM assured help

अधिकारी बनाने के लिए गौरव को निजी स्कूल में पढ़ा रहे थे हरीश
गौरव के पिता हरीश उसे बड़ा अधिकारी बनाना चाहते थे। इसके लिए वह बेटे को एक निजी स्कूल में पढ़ा रहे थे। वह कक्षा चार का छात्र था और पढ़ाई में बहुत अच्छा था। दादी रामप्यारी पूर्व ग्राम प्रधान रहीं, लेकिन परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है। परिवार बेटे को अच्छी शिक्षा-दीक्षा चाहता था।

Chhajja took away happiness in Unnao, mourning over the death of two innocents, SDM assured help

मुंशी का काम करते हैं पिता
इसके लिए हरीश तहसील में एक वकील के बस्ते पर मुंशी का काम करते हैं। गौरव तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। बेटे की मौत से मां सविता, दादी, बाबा बेचेलाल और पिता सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। पिता ने बताया कि अब वह छह साल के बेटे कार्तिक और तीन साल की बेटी परी को अधिकारी बनाने का प्रयास करेंगे।

Chhajja took away happiness in Unnao, mourning over the death of two innocents, SDM assured help

बंद पड़ा है 20 साल पुराना मकान
बांगरमऊ तहसील के नेवल गांव में बंद पड़े 20 साल पुराने मकान का छज्जा गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और कोतवाल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Chhajja took away happiness in Unnao, mourning over the death of two innocents, SDM assured help

मालिक दूसरे घर में हो चुका है शिफ्ट
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नेवल गांव निवासी सुंदरलाल कनौजिया का बस्ती के बीच पुराना मकान है। जर्जर होने की वजह से उन्होंने करीब सात साल पहले गांव के बाहर नया मकान बनवा लिया था और परिवार समेत उसी में रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे पड़ोस के करीब छह बच्चे बंद मकान के पास खेल रहे थे।ग

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news