Bindi Allergy Treatment : भारतीय महिलाओं के श्रृंगार में बिंदी का काफी ज्यादा महत्व होता है। महिलाएं कभी भी तैयार होने के बाद बिंदी लगाना नहीं भूलतीं। जब भी कोई महिला बिंदी लगाती है तो उसकी सुदंरता में चार चांद लग जाते हैं। पर, कई बार ऐसा देखा गया है कि बहुत सी महिलाओं को बिंदी से एलर्जी होती है। दरअसल, बिंदी को चिपकाने के लिए पैरा टर्शियरी ब्यूटिल फिनॉल केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।
कई महिलाओं की स्किन काफी सेंसटिव होती है। जिस वजह से उन्हें ये सूट नहीं करता। ऐसे में एलर्जी की समस्या होना स्वाभाविक है। इस एलर्जी की वजह से महिलाएं बिंदी लगाना तक छोड़ देती हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। इस लेख में हम आपको घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिनको इस्तेमाल करके आप बिंदी से होने वाली एलर्जी से छुटकारा पा सकती हैं।
माथे पर लगाएं मॉइश्चराइजर
कई बार ऐसा देखा जाता है कि ये एलर्जी रूखेपन की वजह से होती है। ऐसे में दिन में तीन से चार बार माथे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ताकि बिंदी लगाने की जगह पर नमी बनीं रहे।
बिंदी लगाने की जगह पर नारियल तेल से रोजाना दो मिनट तक मसाज करें। नारियल का तेल स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है। इससे त्वचा में नमीं रहेगी और बिंदी की एलर्जी से राहत मिलेगी।
रोजाना लगाएं एलोवेरा जेल
रात को सोने से पहले अगर आप रोजाना एलोवेरा जेल लगाएंगी तो इससे आपकी त्वचा को एलर्जी से लड़ने की क्षमता मिलेगी। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को एलर्जी से बचाकर रखते हैं।
लगा सकती हैं कुमकुम
अगर इन सब नुस्खों को इस्तेमाल करने के बाद भी आपकी एलर्जी कम नहीं हो रही तो कुमकुम वाली बिंदी का इस्तेमाल करें। इसे चिपकाना नहीं पड़ता। वहीं ये स्किन पर कोई इफेक्ट भी नहीं डालती।