
कई महिलाओं की स्किन काफी सेंसटिव होती है। जिस वजह से उन्हें ये सूट नहीं करता। ऐसे में एलर्जी की समस्या होना स्वाभाविक है। इस एलर्जी की वजह से महिलाएं बिंदी लगाना तक छोड़ देती हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। इस लेख में हम आपको घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिनको इस्तेमाल करके आप बिंदी से होने वाली एलर्जी से छुटकारा पा सकती हैं।

कई बार ऐसा देखा जाता है कि ये एलर्जी रूखेपन की वजह से होती है। ऐसे में दिन में तीन से चार बार माथे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ताकि बिंदी लगाने की जगह पर नमी बनीं रहे।


रात को सोने से पहले अगर आप रोजाना एलोवेरा जेल लगाएंगी तो इससे आपकी त्वचा को एलर्जी से लड़ने की क्षमता मिलेगी। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को एलर्जी से बचाकर रखते हैं।

अगर इन सब नुस्खों को इस्तेमाल करने के बाद भी आपकी एलर्जी कम नहीं हो रही तो कुमकुम वाली बिंदी का इस्तेमाल करें। इसे चिपकाना नहीं पड़ता। वहीं ये स्किन पर कोई इफेक्ट भी नहीं डालती।
