स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार का कद फिर से बढ़ाया गया है। उनको स्टेट एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
शासन ने पुलिस विभाग के चार डीजी और आठ एडीजी रैंक के अफसरों का तबादला कर दिया। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार का कद फिर से बढ़ाया गया है। उनको स्टेट एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। ध्यान रहे कि इससे पहले उनको ईओडब्ल्यू का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। स्टेट एसआईटी की डीजी रेणुका मिश्रा को डीजी प्रशिक्षण बनाया गया है।इसके अलावा स्पेशल डीजी प्रशिक्षण तनूजा श्रीवास्तव को डीजी रूल्स एंड मैनुअल के साथ विशेष जांच शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बतातें चलें कि डीजी विशेष जांच चंद्र प्रकाश-प्रथम 30 मई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनात डॉ. संजय एम. तरडे को डीजी पद पर प्रोन्नत होने के बाद टेलीकॉम शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, एडीजी रैंक के अफसरों के तबादलों में प्रतीक्षारत चल रहे दीपेश जुनेजा को एडीजी अभियोजन बनाया है। एडीजी टेलीकॉम सुनील कुमार गुप्ता को प्रशिक्षण निदेशालय भेजा गया है। एडीजी 1090 नीरा रावत को एडीजी प्रशासन के पद पर तैनाती दी गई है। एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय को स्टेट एसआईटी भेजा गया है। मुरादाबाद स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में तैनात जय नरायन सिंह को एडीजी रेलवे बनाया गया है। एडीजी यातायात अनुपमा कुलश्रेष्ठ को 1090 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एडीजी पुलिस भवन एवं कल्याण एसके भगत से रेलवे का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। मुरादाबाद में एडीजी पीटीसी अमित चंद्रा को डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।