ऐसे में आज हम आपको रसोई में मौजूद एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल सिल्की और शाइनी के साथ घने भी बनेंगे। दरअसल, हम बात कर रहे हैं नींबू की, जिसके इस्तेमाल के आपके बालों में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस लेख में हम आपको नींबू से बालों को मिलने वाले फायदे के बारे में भी बताएंगे।

अगर आप अपने बालों को शाइनी बनाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक मग में नींबू का रस निकाल लेें। रस निकालने के बाद इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों के आखिरी छोर तक लगाएं। धीरे धीरे स्कैल्प की मालिश करें। तकरीबन दस मिनट इसे ऐसे ही छोड़ने के बाद पानी से धो लें। ये एक नेचुरल कंडीशनर है। जिसके इस्तेमाल से आपके बाल शाइनी और सिल्की बनेंगे।

नींबू का रस आपके बालों के विकास में सहायक है। इसमें मौजूद तत्व बालों को जड़ से मजबूत करते हैं। जिस वजह से बालों की ग्रोथ में इजाफा होता है।

नींबू का रस आपके बालों को चमकदार बनाने में सहायक है। अगर आप चाहें तो नियमित रूप से इसके इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार बनेंगे।

नींबू के रस के इस्तेमाल से सिर में जमा हुआ डैंड्रफ खत्म हो जाता है। इसके लिए बस नींबू के रस से आपको स्कैल्प की अच्छे से मालिश करनी है। कुछ ही दिन में आपको इसका असर दिखने लगेगा और सिर पर जमा रूसी खत्म हो जाएगी।
