समय सीमा के अंदर छात्रों का विवरण यू डायस प्लस पर ऑनलाइन न करने वाले जिले के 356 मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है। यदि निर्धारित समय में छात्रों का विवरण यू डायस प्लस पर अपलोड नहीं किया गया तो ऑनलाइन विद्यालयों की यू डायस प्लस कोड बंद करने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। जिले में बेसिक से कुल 1965 विद्यालयों को मान्यता प्राप्त है। उक्त विद्यालयों को यू-डायस प्लस 2022-23 के अंतर्गत स्टूडेंट प्रोफाइल की प्रगति की समीक्षा हुई। जिसमें पाया गया कि जिले में मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा अभी तक फीडिंग का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों से कार्य की समीक्षा की गई तो बताया गया कि अभी तक स्टूडेंट की प्रोफाइल की फीडिंग का कार्य शुरू नहीं किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि 18 मई तक हर हाल में डाटा फीडिंग का कार्य करा लिया जाए। यदि किसी भी प्रबंधक व प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विद्यालय का यू-डायस डाटा निर्धारित तिथि तक पूर्ण नहीं किया जाएगा तो उक्त विद्यालय को बंद मानते हुए यू-डायस कोड को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही विद्यालय के मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई भी होगी।